Breaking News

हजरत शाह एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में आग से पूरा इलाका खाक

हजरत शाह एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में आग से पूरा इलाका खाक

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट,9822550220

 

नई दिल्ली। पडोसी मुल्क बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल एअरपोर्ट कार्यो टर्मिनल मे अचानक आग लगने से

पूरा एरिया जलकर खाक हो गया और जहरीली गैस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.

अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सका है। आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी आग, पूरा एरिया जलकर खाक, जहरीली गैस फैलने का खतरा, सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई है.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में आज भीषण आग लग गई, जिससे पूरा एरिया और वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के कारण एयरपोर्ट से सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। भीषण आग की वजह से जहरीली गैस फैलने का खतरा बताया जा रहा है। अग्निशमन दस्ता और सुरक्षाकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।

कोई हताहत नहीं, माल का भारी नुकसान होने की खबर है.वसे भी वांग्लादेश बडे आर्थिक संकटमसे जूझ रहा है.

अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है। आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया। फायर सर्विस ने बताया कि आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

एयरपोर्ट पर आग की वजह से निकला काला धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। ढाका एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे सारे हवाई जहाज ठीक-ठाक हैं। फिलहाल उड़ान स्थगित हैं। आगे स्थिति सामान्य होने पर हम आपको और ज्यादा जानकारी देंगे।

कई उड़ानों पर असर

ढाका एयरपोर्ट पर आग लगने के कारण कई उड़ानों को स्थगित किया गया और कई उड़ानें जो हवा में थीं, उन्हें वापस कहीं और के लिए मोड़ दिया गया। बाटिक एयर की कुआलालंपुर जाने वाली और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें फिलहाल रनवे पर रुकी हुई हैं। बैंकॉक से आई यूएस-बांग्ला और शारजाह से आई एयर अरेबिया की उड़ानों को ढाका के बजाय चटगांव में उतारा गया है। इंडिगो की दिल्ली वाली उड़ान को कोलकाता भेज दिया गया है। कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान हवा में ही चक्कर काट रही है और अभी उतर नहीं पा रही है। सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को ढाका में उतारने के बजाय वापस चटगांव भेज दिया गया है।

आग बुझाने में जुटीं कई टीम

इस बीच फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गईं है। इनमें बांग्लादेश फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो फायर यूनिट्स और नौसेना की टीमें शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि 30 से ज्यादा अग्निशमन दस्ता एयरपोर्ट पर आग बुझाने में जुटा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

About विश्व भारत

Check Also

PM मोदीसमोर ट्रम्प नरमला : व्यापार करण्यास अनुकूल

काही महिन्यांपासून अमेरिकेचे राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प यांनी भारतावर लादलेल्या आयातशुल्कामुळे दोन्ही देशांतील व्यापारावरील चर्चा रखडली …

भारतीयों को बुला रहे हैं दुनियां के 3 देश : मिलेगी मनचाही सुविधा

भारतीयों को बुला रहे हैं दुनियां के 3 देश : मिलेगी मनचाही सुविधा टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *