Breaking News

पुलिस ने दुकानो मे हुई चोरी के गिरोह को धर दबोचा

पुलिस ने दुकानो मे हुई चोरी के गिरोह को धर दबोचा

 

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट,9822550220

 

पांडुर्णा। पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिकोण से क्षेत्र में हो रही चोरी डकैती की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौंसर प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक रूपलाल उइके के नेतृत्व में सौंसर पुलिस टीम द्वारा विगत दिनो में वार्ड नं. 15 राधेश्याम राठी के मकान मे बनी दुकान, सिविल लाईन स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर तथा वार्ड नं.15 स्थित माउली मेडिकल स्टोर में हुई चोरी एवं थाना लोधीखेडा मे खैरीतायगांव, बोरगांव एवं बानाबकोडा में भी सीसीटीव्ही केमरे के डीबीआर, किराना सामान एवं नगदी चोरी के आरोपियो को पकड़ा गया तथा आरोपियो से चोरी किये गये नगदी रकम 12000/-रू. तथा ईलेक्ट्रीकल सामान प्रेश, झालर ( लाईटिंग सीरीज), वायर एवं दुकान में रखे 1,2.5 तथा 10 के सिक्के एवं एक स्कूटी एक्टीवा कुल मशरूका 95000/-रू. जप्त कर पुलिस कार्यवाही की गयी।

नाम आरोपी -1. विवेक साहू पिता गीकरण साहू उम्र 23 साल निवासी प्लाट नं. 574 गली नं. 21 विनोबा भावे नगर थाना यशोदरा नागपुर जिला नागपुर 2. नाबालिक बालक

जप्त मशरुका – नगदी रकम 12000/-रू. तथा ईलेक्ट्रीकल सामान प्रेश, झालर (लाईटिंग सीरीज), वायर एवं दुकान में रखे 1,2,5 तथा 10 के सिक्के एवं एक स्कूटी एक्टीवा कुल मसरूका 95000/-रू. जप्त किया गया।

पुलिस टीम निरी. रूपलाल उइके थाना प्रभारी सौंसर, उनि रवि वट्टी, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि राजेश कर्वेती, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्र. आर. 72 सुरेन्द्र काले, आर. 544 अखिलेश प्रताप सिंह, आर. 1511 राजेन्द्र चौरिया, आर. 1532 नरसिह ठाकुर एवं डायल 122 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About विश्व भारत

Check Also

थप्पड मारने का बदला चक्कू मारकर लिया : आरोपी गिरफ्तार

थप्पड मारने का बदला चक्कू मारकर लिया : आरोपी गिरफ्तार टेकचन्द शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट,9822550220   …

नकली टूथपेस्ट-ईनो निर्माण फैक्ट्री का खुलासा : लाखों का सामान जब्त 

नकली टूथपेस्ट-ईनो निर्माण फैक्ट्री का खुलासा : लाखों का सामान जब्त टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *