Breaking News

रामटेक : कांग्रेस की रश्मी बर्वे की उम्मीदवारी रद्द : पती श्याम बर्वे लढ सकते है चुनाव?

Advertisements

कांग्रेस की रश्मी बर्वे की उम्मीदवारी रद्द : पती श्याम बर्वे लढ सकते है चुनाव?

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

नागपुर: जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने कास्ट सर्टिफिकेट को लेकर कांग्रेस की रश्मी बर्वे उर्फ ​​रीना सोनेकर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस रश्मि बर्वे के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर जाति वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शिकायत मिलने के बाद पूछताछ और जांच रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है।

 

यह नोटिस अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामटेक में कांग्रेस के लिए सिरदर्द बनने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी रामटेक से जिन संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रही थी, उनमें रश्मि बर्वे का नाम सबसे आगे था।

 

क्या है मामला

 

रामटेक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की इच्छुक उम्मीदवार के तौर पर रीना सोमराज सोनेकर जो की शादी के बाद रश्मी श्याम कुमार बर्वे बन गई। रीना उर्फ रश्मी बर्वे जिनके पिता सोमराज गणपत सोनेकर जिनका जन्म 1955 में मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में हुआ था, तथा सोमराज सोनेकर के द्वारा शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वढचिंचोली पांढुर्णा में 6 तक शिक्षा प्राप्त की गई।

 

रीना सोमराज सोनेकर एवं मीनाक्षी सोमराज सोनेकर दो बहनें हैं। रश्मी बर्वे के पति श्याम कुमार बर्वे के द्वारा राजनीति पहुंच का फायदा उठाकर दो बार कास्ट वैलिडिटी बनाई गई, जिसमें दिनांक 20 जनवरी 2012 एवं 17 फरवरी 2020 की तारीखों का समावेश है। नागपुर समाज कल्याण विभाग के द्वारा मारग्रेट जाति प्रमाणपत्र पर कास्ट वैलिडिटी दी गई है। रश्मी बर्वे द्वारा पारशिवनी में 2012 में बोगस शपथपत्र देने के साथ कटोल में 2007-08 नकली शपथपत्र दिया गया

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

शरद पवार ने अपनी साख बचाने के लिए नवनीत राणा का जिक्र कर जनता से मांगी माफी

शरद पवार ने अपनी साख बचाने के लिए नवनीत राणा का जिक्र कर जनता से …

DCM फडणवीस को बड़ा झटका, चुनाव के दौरान शरद पवार ने कर दिया खेल

DCM फडणवीस को बड़ा झटका, चुनाव के दौरान शरद पवार ने कर दिया खेल टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *