विवाहोत्सव की शूटिंग करने नागपुर से गोटेगांव जाते समय टिप्पर से टकराई कार के परखच्चे उडे

विवाहोत्सव की शूटिंग करने नागपुर से गोटेगांव जाते समय टिप्पर से टकराई कार के परखच्चे उडे

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिवनी। नरसिंहपुर के गोटेगांव में में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए जा रहे फोटोग्राफरों की टीम की कार सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक डंपर से टक्कर हो जाने से कार में सवार युवक घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी भीषण है कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार में बैठे दो लोग बुरी तरह वहीं फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास में लोग जुटे हुए हैं।

 

सड़क दुर्घटना में विकास चौधरी पिता का नाम सुरेश चौधरी उम्र 55 साल निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, व किशन उम्र लगभग 50 साल कार ड्राइवर निवासी गोटेगांव की मौत हो गई है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के इतवारी क्षेत्र के रहने वाले उदय पंचलवार पिता विनोद वाटोडा नागपुर उम्र (18), अभिषेक पिता नेनेश्वर वानखेड़े उम्र (23), तनमय पिता लक्ष्मण गोटले (19) सराफा मार्केट नागपुर, नकुल पिता रवि मसराम (20) निवासी पंचपोली नागपुर, सहित 6 लोग कार में सवार होकर नरसिंहपुर के गोटेगांव में आयोजित शादी समारोह में होने वाली शूटिंग के लिए कैमरा, आदि साजोसामान के साथ नागपुर से गोटेगांव के लिए निकले थे। सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे जब उनकी कार क्रमांक MP 20 CG 7031 नया बायपास मार्ग नगझर जैन ऑटोमोबाइल के सामने एनटीपीसी के पीछे सिमरिया रोड से लगे इलाके से गुजर रही थी तभी डंपर से हुई जोरदार टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए।

 

कार में सवार सभी 6 लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो व्यक्ति की हालत अत्यधिक नाजुक बताई जा रही है जो कार में बुरी तरह फस गए हैं। घायल उदय ने बताया कि नरसिंहपुर गोटेगांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग फोटोग्राफी करने जा रहे थे। चारों फोटोग्राफरों को लेने के लिए लड़की पक्ष वालों ने गोटेगांव से एक ड्राइवर के साथ उनके एक परिजन को कार से लाने भेजा था। सामने की सीट में ड्राइवर किशन लाल गोंड चंद्रिका विहार राइट टाउन जबलपुर बैठा था व वैवाहिक कार्यक्रम के उनके रिश्तेदार सामने बैठे थे जिन्हें अत्यधिक गहरी

About विश्व भारत

Check Also

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *