BJP मे शामिल होने को बेताब है पूर्व CM उद्धव ठाकरे? आदित्य ठाकरे का दो टुक बयान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
क्या पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे BJP के साथ फिर शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं? पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिया दो टूक जवाब और जानें किसे बताया गद्दार
बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कड़वाहट घुल चुकी है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भाजपा और
आदित्य ठाकरे ने कहा कि I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बाला साहब ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे ने भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी बात कही है. आदित्य ठाकरे ने I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी दो टूक जवाब दिया है. आदित्य ठाकरे ने बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा अब पुरानी BJP नहीं रही है. साथ ही विपक्षी गठबंधन में पीएम फेस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई एक व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं है. आदित्य ठाकरे ने बताया कि जल्द ही इसका पता चल जाएगा.
महाराष्ट्र के पूर्वं मंत्री और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी फिर से भाजपा का रुख करेगी? इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘जब तक बीजेपी संविधान के खिलाफ है और तानाशाह है, तब तक बीजेपी के साथ नहीं साथ जा सकते हैं. बीजेपी पुरानी बीजेपी नहीं है. आडवाणी और वाजपेयी जी की बीजेपी थी.’ उन्होंने आगे कहा कि साल 2024 का चुनाव बहुत अलग है. हमने और जनता ने पिछली बार बीजेपी पर भरोसा रखा था, पर कुछ हुआ नहीं. महगांई कम नहीं हुई और बेरोजगारी बढ़ गई. आदित्य ने कहा कि जो हमारे साथ साल 2019 में नहीं थे, आज वे हमारे साथ हैं. इस बार बीजेपी के साथ कोई नहीं है.
‘खिचड़ी’ घोटाले में आदित्य ठाकरे के हाथ काले
‘
खिचड़ी’ घोटाले में आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी की संपत्ति कुर्क की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी ‘खिचड़ी’ घोटाला मामले में आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण की 88.51 लाख रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
इस प्रकरण का पर्दाफ़ाश होने से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का पुत्र आदित्य ठाकरे में बेचेनी देखी जा रही है। बताते है कि खिचड़ी घोटाले से बचने के लिए उन्होनें भाजपा मे शामिल होने का मन बना लिया है।