इंदौर से निकलकर, देश और दुनियाभर में नाम कमाने वाले 8 सेलिब्रेटी

खाने के शौक़ीनों और देश का सबसे साफ़-सुथरा शहर… इंदौर. इतिहा,स की कई दिलचस्प कहानियों की गवाह हैं यहां कि गलियां और इमारतें. ज़्यादातर लोग इंदौर को ‘होल्कर वंश’, ‘खाने-पीने’ और ‘स्वच्छता’ के लिए ही जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शहर ने देश को कई बड़ी हस्तियां भी दी हैं.

 

स्वर कोकिला ‘लता मंगेशकर’ का जन्म 1929 में इंदौर में ही हुआ था. जन्म के बाद उनका नाम ‘हेमा’ रखा गया था और बाद में एक अभिनेत्री के नाम पर लता रख दिया गया.

 

देश ही दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में से एक ‘राहुल द्रविड़’ भले ही बेंगलुरु से हैं, लेकिन वो पैदा इंदौर में हुए थे. इसके बाद उनका परिवार, बेंगलुरु चला गया और वे वहीं पले-बढ़े. द्रविड़ ने जब 2012 में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास लिया तो सबसे ज़्यादा तकलीफ़ इंदौरी क्रिकेटप्रेमियों को हुई.

 

बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी उर्फ़ ‘जॉनी वॉकर’ का जन्म 1926 में इंदौर में हुआ था. वॉकर एक मिल वर्कर के बेटे थे. 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके वॉकर की शराबी की एक्टिंग सभी को याद होगी, पर मज़े की बात ये है कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी

 

राहत कुरैशी, जिनका नाम बाद में ‘राहत इंदौरी’ हो गया, इंदौर की धरती पर ही पैदा हुए थे. मशहूर शायर बनने से पहले वो इंदौर के ‘देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय’ में उर्दू पढ़ाते थे. उन्होंने कई फ़िल्मी गाने भी लिखे. उनके शेर न सिर्फ़ मीमर्स को पसंद आये, बल्कि संसद में भी कई दफ़ा पढ़े गए.

About विश्व भारत

Check Also

“त्याने माझ्या स्तनांना स्पर्श केला अन्…” : अभिनेत्रीने सांगितला धक्कादायक प्रसंग

‘हीरामंडी’ या वेब सीरिजची चर्चा अजूनही कायम आहे. १ मेला प्रदर्शित झालेल्या या सीरिजला आता …

मामले में नया मोड : हनीमून पर कितने करोड में हुआ था करिश्मा कपूर का सौदा?

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह हैं, जहां से आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *