महाराष्ट्र तक फैली है शरद पवार की संपत्ती : शेयर्स में की सबसे मोटी रकम इन्वेस्ट
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री और NCP चीफ शरद पवार का आज महाराष्ट्र में काफी बड़ा एंपायर है। उनके पास कई हेक्टेयर जमीनें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने सबसे अधिक इन्वेस्टमेंट शेयर में किया है जिसकी वैल्यू इस वक्त करोड़ों में है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन मे ये बात कही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार को देश में करप्शन का ‘किंगपिंग’ बताया है। उन्होंने कहा कि, पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि, महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आती है तो मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है और जब शरद पवार की MVA सरकार सत्ता में आती है तो मराठा आरक्षण खत्म हो जाता है।
ऐसे में शरद पवार की प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। महाराष्ट्र में उन्होंने काफी बड़ा अपना साम्राज्य खड़ा किया है। लेकिन सबसे मोटी रकम शरद पवार ने शेयरों में इन्वेस्ट किया है।
साल 2020 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त शरद पवार ने हलफनामे में जो ब्यौरा दिया था उसके मुताबिक वो करीब 32 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
उस दौरान उनके पास 25 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति थी और 7 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति थी।