Breaking News

BJP के साथ हो गया खेला?कांग्रेस पक्ष में पलट गई बाजू

BJP के साथ हो गया खेला?कांग्रेस पक्ष में पलट गई बाजू

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाडा।मध्यप्रदेश की छिन्दवाडा नगर-निगम में भाजपा के जमकर साथ खेला हो गया है,बताते हैं कि वोटिंग कांग्रेस अध्यक्ष के पक्ष में हो गई है। कहते हैं कि खुन्नस रंजिश और बदले की राजनीति खेलने वाली भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है। इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष के पक्ष में वोटिंग हो गई है।

नगर निगम में अध्यक्ष पद पर फिर से सोनू मागो सत्ता में काबिज़ हो गए है।

बताते है कि भाजपा के 7 पार्षदों ने समर्थन का विश्वास नही किया है।

नतीजतन पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस बच गई है। परिषद में नही हो पाया अविश्वास पारित

यह भी सत्य है कि बहुमत के लिए आवश्यक थे 32 मत

मतों के फेर से अविश्वास गिर गया है।

– वर्तमान निगम अध्यक्ष सोनू मांगो फिर से पद पर काबिज भाजपा द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज गिर गया गौरतलब है कि कांग्रेस कुछ पार्षदों के दल बदल के बाद से ही निगम अध्यक्ष पद से सोनू मागो को हटने के लिए लामबंद हो गए थे और निगम अध्यक्ष के खिलाप आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और बोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया।बहुमत के लिए आवश्यक थे 32 मत मैं से भाजपा पक्ष को मिले 27 मत मिले पांच मतों के फेर से गिरा अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और वर्तमान निगम अध्यक्ष सोनू मांगो फिर से पद पर काबिज रहेंगे

About विश्व भारत

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुळे कामठी-मौदातून लढणार : ‘विश्व भारत’ची बातमी ठरली खरी

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीची घोषणा होताच कोण कोठून लढणार याचे आराखडे बांधणे सुरू केले आहेत. अशातच …

माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डीची भाजपमधून का झाली हकालपट्टी?आशिष जैस्वालला विरोध

जाहीरपणे कोणी महायुतीच्या विरोधात पक्षाच्या पदाधिकारी व कार्यकर्त्याकडून वक्तव्य किंवा बंड पुकारले जात असेल अशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *