Breaking News
Oplus_131072

मध्य नागपुर कांग्रेस की उम्मीदवारी में, सबसे ज़्यादा शिक्षित साफ छवि,मतदाताओं की पहली पसंद : डॉ. शकील अहमद जहांगीर

जैसे-जैसे 2024 महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं टिकट के बंटवारे में उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं , सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार खास तौर से मध्य नागपुर में अब पार्टी का यह मन दिखाई दे रहा है कि किसी मुस्लिम उम्मीदवार को यहां से टिकट दिया जाए ताकि राहुल गांधी जी जो बात को कह रहे हैं की “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी”उसे पर अमल हो सके, और यह भी देखा जा रहा है की उम्मीदवार शिक्षित हो और जनता से जुड़ा हो जिसने ज़मीन पर काम किया हो, पार्टी ऐसे ही पुराने दिग्गजों को छोड़कर कोई नया सरप्राइज देना चाहती है, अगर जनता की माने तो मुसलमानो में एक चेहरा समाज सेवा के माध्यम से शिक्षा के माध्यम से रोज़गार के माध्यम से चर्चित है वह है डॉक्टर शकील अहमद जहांगीर का ,जिन्होंने मध्य नागपुर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा के माध्यम से अपनी जमीन बनाई है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो,जहां विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाना हो स्वास्थ्य हो या फिर रोज़गार हर क्षेत्र में उन्होंने काम किया है , गरीब बस्तियों में महिलाओं को लिए, आंबेडकर भवन में निशुल्क स्किल डेवलपमेंट सेंटर गरीब बच्चों के लिए बोरियापूरे में बालवाड़ी ,लोकसभा चुनाव से पहले ही NRC CAA आंदोलन हो, यह संविधान को बचाने उसकी उपयोगिता समझाने के लिए कार्यक्रमों में, टी पार्टी इसमें और स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को, और फुले ,साहू आंबेडकर ,गांधी, सूफी संतों की प्रेम भाईचारा मोहब्बत धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा समझा रहे थे ,जनता से संवाद कर रहे थे, नफरत मिटाओ,मोहब्बत की दुकान खोलो राहुल गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंच रहे थे, महानगर पालिका की बंद स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों दवाखानों को बेहतर बनाने के प्रयास में पदयात्राएं भी की, उन्होंने मध्य नागपुर में पार्किंग,महिलाओं के शौचालय, बंद हो चुकी महानगर पालिका कि स्कूलों , समाज भवन, सरकारी दवाखानों में दवाइयां, और मध्य नागपुर में बन रहे कड़वी चौक से मोमिनपुरा की ओर आने वाले उड़ान पुल से होने वाली दिक्कतों के लिए जनहित में संघर्ष कर रहे हैं, इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है, अगर उनके इन कार्यों को देखकर कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है तो उनकी जीत निश्चित मानी जा रही है ,क्योंकि हर समाज में उनकी साफ छवि मानी जाती है स्वास्थ्य के क्षेत्र में किडनी स्टोन, गॉलब्लैडर स्टोन का इलाज घरेलू नुस्खे के माध्यम से लगभग 20 सालों से वह निशुल्क निस्वार्थ जनता की सेवा कर रहे हैं, जो उन्हें विरासत में मिला है, मुस्लिम उम्मीदवारी की वजह से बंटी बाबा शेलके ,अतुल कोटेचा, नंदा पराते, दौड़ से बाहर नज़र आ रहे हैं, डॉ शकील अहमद जहांगीर के मुकाबले में आसिफ कुरेशी,नैश अली भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, देखना होगा कि कांग्रेस सिर्फ उम्मीदवार देती है या फिर उसकी जीत का बेहतर प्लान भी बनती है या फिर अंतिम समय पर कोई पैराशूट से उम्मीदवार आ जाए तो इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं होगा।

About विश्व भारत

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुळे कामठी-मौदातून लढणार : ‘विश्व भारत’ची बातमी ठरली खरी

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीची घोषणा होताच कोण कोठून लढणार याचे आराखडे बांधणे सुरू केले आहेत. अशातच …

माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डीची भाजपमधून का झाली हकालपट्टी?आशिष जैस्वालला विरोध

जाहीरपणे कोणी महायुतीच्या विरोधात पक्षाच्या पदाधिकारी व कार्यकर्त्याकडून वक्तव्य किंवा बंड पुकारले जात असेल अशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *