Breaking News

गवर्नर बनवाने का झांसा देकर वैज्ञानिक से ठगे 5 करोड़ : नागपूर कनेक्शन

गवर्नर बनवाने का झांसा देकर वैज्ञानिक से ठगे 5 करोड़ : नागपूर कनेक्शन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। महाराष्ट्र की नासिक पुलिस ने एक वैज्ञानिक को राज्यपाल का पद दिलाने के नाम पर पांच करोड़ रुपए ठगने के आरोप में निरंजन सुरेश कुलकर्णी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र की नासिक पुलिस ने एक वैज्ञानिक को राज्यपाल का पद दिलाने के नाम पर पांच करोड़ रुपए ठगने के आरोप में निरंजन सुरेश कुलकर्णी को नागपुर से गिरफ्तार किया है। नासिक सैशन कोर्ट ने कुलकर्णी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। चेन्नई के तिरुचान्म्यूर निवासी वैज्ञानिक नरसिम्हा रेड्डी दामोदर रेड्डी अपुरी ने निरंजन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि कुलकर्णी ने इस काम के लिए वैज्ञानिक से 15 करोड़ रुपए मांगे थे। रेड्डी ने उसे 60 लाख रुपए नकद और करीब साढ़े चार लाख रुपए उसके रिश्तेदारों को बैंक के जरिये भेजे।

पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की दी धमकी दी जा रही है।

इस प्रकार ठगी के शिकार रेड्डी ने शिकायत में कहा कि उन्हें जब धोखे का अहसास हुआ तो उन्होंने कुलकर्णी से अपने पैसे वापस मांगे। उसने पैसे वापस करने से इनकार कर दियाऔर फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद की ऊंची राजनीतिक पहुंच की दुहाई देकर वैज्ञानिक को झांसे में ले लिया। उसके पास राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के साथ कई तस्वीरें थीं और उसे हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीने का शौक था। उसकी कार पर सरकार का लोगो भी लगा था जिस पर ‘सांसद’ लिखा था। पारिवारिक विवादों के कारण कुलकर्णी की पत्नी अलग रहती है। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने राजनीतिक गलियारों में घूमते हुए कई लोगों को ठगा है और आगे की जांच जारी है।

About विश्व भारत

Check Also

भिलाई का ट्रांसपोर्टर महाराष्ट्र पुलिस की रडार में : देर रात छापेमारी

भिलाई का ट्रांसपोर्टर महाराष्ट्र पुलिस की रडार में, देर रात छापेमारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री : सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *