Breaking News

इंजिनियर से यौन उत्पीड़न : पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

इंजिनियर से यौन उत्पीड़न : पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

उत्तरप्रदेश के कानपुर मे महिला आईटी प्रोजेक्ट इजनियर से आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया था. सादी के लिए बात की तो उसने पीड़िता से की मारपीट की, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.

आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट कर्मी को धमकी देने और मारपीट करने का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कानपुर पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला. अब पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों पर छापेमारी की है. हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. यही नहीं संस्थान के अधिकारी और स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है.आईआईटी कानपुर आने से पहले आरोपी जहां पहले काम करता था, उस संस्थान में भी पुलिस की एक टीम ने पूछताछ शुरू की है और कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं. इस पूरे मामले पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस को मालूम हुआ था आरोपी इंदौर में जाकर कहीं पर छिपा है. हालांकि, जब पुलिस पहुंची तो वहां से आरोपी फरार हो गया. अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है.

 

शादी का दिया झांसा, करता रहा यौन उत्पीड़न: आईआईटी कानपुर में उत्तर पूर्वी राज्य की एक महिला कर्मी के साथ आरोपी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक यौन उत्पीड़न किया था. जब महिला कर्मी ने आरोपी से शादी की बात कही तो आरोपी ने महिला कर्मी से मारपीट भी की थी. इसके बाद महिला कर्मी की ओर से कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

 

इस मामले में जांच के दौरान कल्याणपुर पुलिस के यह पता चला था आरोपी शुभम मालवीय इंदौर का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस टीम को आरोपी के इंदौर स्थित ठिकाने पर भेजा गया था, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला. हालांकि कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

About विश्व भारत

Check Also

४ शिक्षिकांसोबत गैरवर्तन : शाळा संचालकाकडून एका शिक्षिकेवर बलात्कार

चार शिक्षिकांसोबत गैरवर्तन केल्यावरुन मनसेच्या कार्यकर्त्यांनी चोप दिलेल्या शाळेच्या संचालकावर आता श्रीनगर पोलीस ठाण्यात बलात्काराचा …

४ शिक्षिकांसोबत गैरवर्तन : शाळा संचालकाकडून एका शिक्षिकेवर बलात्कार

चार शिक्षिकांसोबत गैरवर्तन केल्यावरुन मनसेच्या कार्यकर्त्यांनी चोप दिलेल्या शाळेच्या संचालकावर आता श्रीनगर पोलीस ठाण्यात बलात्काराचा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *