Breaking News

परम सुख-शांति व आनंद प्राप्ति के लिए भटक रही है मानव की आत्मा

परम सुख-शांति व आनंद प्राप्ति के लिए भटक रही है मानव की आत्मा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नेमावर। श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार संपूर्ण संसार में मनुष्य मात्र को सदा अपने कर्तव्य कर्म के साथ परम कर्त्तव्य आत्म सुख शांति को प्राप्त करना चाहता है।श्रीमद्भागवत सतसंग में सत्गुरु शुकदेव मुनिजी महाराज ने कहा कि असंख्य जन्मों से आत्मा परम सुख, शांति, आनंद की प्राप्ति के लिए भटक रही है।केवल मनुष्य शरीर में ही आत्मा का कल्याण संभव है।परमात्मा की सच्ची भक्ति से असंख्य जन्मों का भटकना समाप्त हो सकता है.

संपूर्ण संसार में मनुष्य मात्र को सदा अपने कर्तव्य कर्म के साथ परम कर्त्तव्य आत्म सुख शांति को प्राप्त करना है।श्रीमद्भागवत सतसंग में सत्गुरु शुकदेव मुनिजी महाराज ने कहा असंख्य जन्मों से आत्मा परम सुख, शांति, आनंद की प्राप्ति के लिए भटक रही है।केवल मनुष्य शरीर में ही आत्मा का कल्याण संभव है।परमात्मा की सच्ची भक्ति से असंख्य जन्मों का भटकना समाप्त हो सकता है, अन्यथा बार बार जनम, मरण का चक्कर चलता रहता है।

यह बात पं. भगवती प्रसाद तिवारी ने नेमावर में चल रही भागवत कथा में कही।श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में उन्होंने श्रीकृष्णजी की बाल लीलाओं में पूतना उद्धार, माखनलीला, कालीयनाग, बकासुर, अघासुर आदि राक्षसों का अंत करके, ब्रह्मा जी का मोहभंग एवं देवराज इंद्र का मान भंग कर गोवर्धन धारण कथा प्रसंग आध्यत्मिकता के साथ सुनाया। जब तक हमारा अज्ञान, विकार, मन के दोष समाप्त नहीं होंगे तब तक दुःख का अंत नहीं होगा।अज्ञानता के कारण संसार की संपदा भी विपदा और संपत्ति भी विपत्ति बन जाती है।बारंबार सत्संग, सेवा, सुमरण, स्वाध्याय से, सदाचार से सद्ज्ञान की प्राप्ति होती है और अज्ञानता का नाश होता है।मन को मजबूत, ताकतवर बनाने वाली एक मात्र औषधि है नाम मंत्र जाप है। मन बचन और कर्म से भगवान की सच्ची भक्ति से ही परम शांति और आनन्द की प्राप्ति संभव है.

 

विधि न्याय विभाग ने दी बधाई

 

इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन विधि और विधाई विभाग के सचिव सतीशचंद्र शर्मा ने अभिभाषक अमित कुमार दुबे को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय खातेगांव में अपर लोक अभियोजक एजीपी के पद पर नियुक्त किया है। अभिभाषक दुबे की नियुक्ति पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष सांवलसिंह यादव सहित न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सत्यनारायण शर्मा, मनोहर गिरी, सुरेश यादव, चंपालाल वर्मा, डीएल खदाव, गिरधर गोपाल तिवारी, रामअवतार त्रिवेदी, अनिल उपाध्याय, मनीष अग्रवाल, राजेश मीणा, राजकुमार यादव, महेंद्र गिरी, अखिलेश दुबे, देवेंद्र यादव, निलेश जगताप, जितेंद्र यादव एवं निलेश जाधव आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी ।

About विश्व भारत

Check Also

CM डॉ.मोहन यादव जामसांवली हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

CM डॉ.मोहन यादव जामसांवली हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

अधर्म का मार्ग ले जाता है विनाश की ओर : देवकीनंदन ठाकुर के उदगार

अधर्म का मार्ग ले जाता है विनाश की ओर : देवकीनंदन ठाकुर के उदगार   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *