महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव रिजल्ट से पहले ही महायुति मे हर्ष की लहर
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव रिजल्ट से पहले ही महायुति की बल्ले-बल्ले, इतनी सीटों पर जीत तय!
महाराष्ट्र में विधान परिषद के लिए 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज ( सोमवार, 17 मार्च) आखिरी दिन है.
महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए महायुति ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी ने संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे के नाम घोषित किए हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने चंद्रकांत रघुवंशी, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संजय खोडके को उम्मीदवार बनाया है.
संजय खोडके की पत्नी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. संदीप जोशी नागपुर के पूर्व महापौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं.
निर्विरोध चुनाव होने की संभावना बताई जा रही है.
इन पांच सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है. विधान परिषद की ये सीटें विधानसभा चुनाव में विजयी हुए सदस्यों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं.
क्या है अहम तारीख?
उम्मीदवारी दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, 17 मार्च है. कल, 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 20 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. मतदान 27 मार्च को होगा. अगर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने उम्मीदवार नहीं उतारे तो सभी सीटों पर महायुति की जीत तय है.
विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद राज्य के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. 288 सीटों में बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं शिवसेना यूबीटी को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी एसपी को 10 सीटें मिली. ये एमवीए के लिए बड़ा झटका माना गया.
महाराष्ट्र विधान परिषद में 78 सदस्य हैं. विधानसभा के विपरीत, परिषद हर पांच साल में भंग नहीं होती, और सदस्य छह साल का कार्यकाल पूरा करते हैं.
महायुति में सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. वहीं एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल है