Breaking News

किसान पुत्र के अपहरण बाद हत्या का रहस्य उजागर

किसान पुत्र के अपहरण बाद हत्या का रहस्य उजागर

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बीती 12 मार्च को एक किसान पुत्र का अपहरण करके लाखों की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. अब उसी नाबालिग की लाश एक खेत में पाई गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले का पता लगाया. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक को अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में उसने घटना का खुलासा उजागर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, वाशिम के बाभूलगांव में 12 मार्च की रात किसान का 14 वर्षीय पुत्र घर से बोलकर गया था कि गांव में हो रहे शादी के कार्यक्रम में जा रहा है, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया.परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरु की.

जब पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस स्टेशन शिकायत की.नतीजा उसी रात ढाई बजे पिता ने पुलिस को एक लिफाफा सौंपा था, जो उनके घर के बाहर मिला था. उस लिफाफा मे फिरौती के 60 लाख रुपयों की मांग का उल्लेख था. बच्चे की 2 दिनों तक कोई खबर नहीं मिलने के कारण मामला तूल पकड़ने लगा. वाशिम पुलिस ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा कर दिया.

पुलिस इस मामले पर जांच कर ही रही थी. पुलिस को गांव के 20 वर्षीय प्रणय पद्मने नाम के युवक की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं, जिस कारण उस पर निगरानी की जा रही थी. पुलिस ने संदिग्ध से 4 बार पूछताछ की, लेकिन हर पूछताछ में उसका बयान मेल नहीं खाया. पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी.

एसपी अनुज तारे ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी 20 वर्षीय प्रणय पद्मने ने बताया कि नाबालिग बच्चे की हत्या अपहरण करने के आधे घंटे बाद ही कर दी थी. इस कांड में एक अन्य युवक भी उसके साथ था. पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरौती वाला लिफाफा भेजा था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. हत्या के बाद लाश गांव से थोड़ी दूर खेत में डाल दी और उसे पत्थरों से ढंक दिया था. इस घटना के 9 दिनों बाद नाबालिग की लाश एक पुलिया के नीचे पत्थरों में दबी दिखाई दी. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, आगे की जांच की जा रही है. खबर से किसान परिवार सदमे मेरी रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

पति के लिए प्यार सिर्फ दिखावा था : दरअसल दौलत से था प्रेम

पति के लिए प्यार सिर्फ दिखावा था : दरअसल दौलत से था प्रेम टेकचंद्र सनोडिया …

सिवनी जिला के आदिवासी वाहुल्य इलाकों में जमकर फल-फूल रहा है अवैध मौहा शराब का कारोबार

  ✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:   सिवनी। मध्यप्रदेश की आध्यात्म नगरी सिवनी जिले के ग्रामीण भागों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *