महाराष्ट्र विश्व सुन्दरी के लिए चयनित कु खुशी चावरे सम्मानित
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर। कांग्रेस कामगार सेल शाखा कोराडी की ओर से प्रस्तावित महाराष्ट्र विश्व सुन्दरी सम्मान के लिए चयनित कु खुशी चावरे को सम्मानित किया गया. कामगार कांग्रेस सेल क नागपुर जिलाध्यक्ष आकाश ऊके ने बताया कि कु खुशी चावरे सावनेर जिला नागपुर की निवासी है. वह तायवाडे महाविद्यालय कोराडी मे फार्मेसी महाविद्यालय की छात्रा है. प्रतिभावान कु खुशी चावरे ने इस शिक्षण संस्थान तायवाडे महाविद्यालय कोराडी और सावनेर नगर का नाम रौशन किया है. सौ आम्रपाली आकाश ऊके के करकमलों द्धारा कु खुशी चावरे को भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध, भारत रत्न पूज्य बाबासाहब डा आंबेडकर की प्रतिमा और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया है.
इस अवसर पर इस स्वागत कार्यक्रम मे कु खुशी चावरे की सहेलियां और परिजनों मे हर्षोल्लास का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने सम्मान मूर्ती कु खुशी चावरे को सुुस्वागतम् और अभिनन्दन किया और उन्हे हार्दिक बधाईयाँ दी. सरकार की तरफ से आगामी अगस्त माह में कु खुशी चावरे विश्व सुंदरी चयन के लिए UAS जाने वाली हैं.
स्वागत कार्यक्रम मे उपस्थित नागरिक कार्यकरताओं ने कर्तलध्वणी से उनका स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया है.इस मौके पर समीक्षा ढोके, मृणाली ढोके, आम्रपाली ऊके और अनेक कार्यररता मौजूद थे.