Breaking News

चिकित्सालय पंहुच मार्ग पर डांबरीकरण कार्य होने पर नागरिकों मे हर्ष

चिकित्सालय पंहुच मार्ग पर डांबरीकरण कार्य होने पर नागरिकों मे हर्ष

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

कटनी। बालाघाट जिले के कटनी शहर और ग्रामीण विभाग के रोग व्याधि पीडित नागरिक जनता-जनार्दन को इलाज के लिए अस्पताल आने जाने वाले मरीजों एवं परिजनों को अब कोई परेशानी नहीं होगी. दरअसल मे बाबा माधव शाह चिकित्सालय पहुंच मार्ग के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर महापौर श्रीमती सूरी नें दिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं.कटनी उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा माधव शाह चिकित्सालय में मरीजों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा हास्पिटल एप्रोच मार्ग में कराये जा रहे डामरीकरण का जायजा गुरुवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सुमन राजू माखीजा के साथ किया गया। इस दौरान पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव, और उमेन्द्र अहिरवार सहित समाजसेवी संजय तिवारी भी मौजूद रहे।

महापौर श्रीमती सूरी द्वारा एप्रोच मार्ग से हॉस्पिटल के अंदर तक कराये जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एवं उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल को मार्ग की उपयोगिता एवं महत्व को समझते हुए शीध्र ही गुणवतापूर्ण तरीके से कार्य को पूर्ण करनें निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र के बाबा माधवशाह हास्पिटल में रोजाना काफी संख्या में मरीजों का आना जाना होता है। हॉस्पिटल एप्रोच मार्ग दुरूस्त नहीं होनें से मरीजों को होने वाली परेशानी के निराकरण हेतु क्षेत्रीय जनों द्वारा मार्ग में डामरीकरण कराये जाने की मांग की गई थी। कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जानें से ईलाज हेतु हॉस्पिटल में आनें-जानें मरीजों उनके परिजनों सहित अस्पताल प्रबंधन को आवागमन की बेहरत सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

About विश्व भारत

Check Also

जल्द MC आने व कम उम्र में मां बनने से महिलाओं में इन बीमारियों का खतरा

जल्द MC आने व कम उम्र में मां बनने से महिलाओं में इन बीमारियों का …

अंड्यापेक्षा जास्त प्रोटीन कोणत्या पदार्थांत? डॉक्टरांनी दिली २० पदार्थांची यादी

सतत ऊर्जावान राहण्यासाठी शरीराला प्रोटीनची खूप आवश्यकता असते. त्यामुळे आपल्यापैकी बहुतेक जण शरीरातील प्रथिनांच्या गरजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *