सगाई के बाद प्रेमी संग भागी युवती:नकदी और आभूषण ले गई साथ
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
देवरिया। उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में 9 महीने पहले
सगाई के बाद युवती मां-पिता को चकमा देकर जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। वहीं युवती के कदम से हैरान पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी बड़े अरमानों से माता-पिता ने तय किया था। दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में दोनों पक्षों की मौजूदगी में धूमधाम से सगाई संपन्न हुई। वर पक्ष और वधू पक्ष की आपसी सहमति से मई महीने में विवाह की तिथि भी तय हो गई।
वहीं युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। जिससे युवती के परिजन अनजान थे। दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे। शादी के लिए घर में 50 हजार रुपए और आभूषण भी खरीद कर रख लिए गए थे। जिसकी जानकारी युवती को भली भांति थी।युवती की मां का आरोप है कि 26 दिसंबर की रात में गांव निवासी अजीत, रोशन और सायला देवी साजिश कर उनकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गए। फरार युवती की मां का आरोप है कि एक दिन पहले भी घर की बिजली काटकर युवक घर के अंदर घुस आया था।
रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने वाली युवती को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा।