Breaking News

₹2800 के ‘लालच’ में ₹9 लाख स्वाहा! पेट्रोल पंप मालिक को लगा झटका

₹2800 के ‘लालच’ में ₹9 लाख स्वाहा! पेट्रोल पंप मालिक को लगा झटका

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

रोहतक। रोहतक के गोहाना में पेट्रोल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताज़ा घटना गुरुवार दोपहर की है, जब पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित श्री बालाजी एचपी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल भरवाने के बहाने आए कार सवारों ने फिल्मी अंदाज़ में पेट्रोल चोरी कर डाली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की कार में सवार दो युवक स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने सेल्समैन अनिल उर्फ़ लीला से 2800 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा. जब तक 2600 रुपये का पेट्रोल भरा गया, तभी अचानक कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और पेट्रोल पंप से फरार हो गया.

स्टेडियम की सड़कों पर चलाया सफाई अभियान इस दौरान गाड़ी इतनी तेज़ी से निकाली गई कि पेट्रोल नोज़ल कार में ही फंसा रह गया और झटके से पूरा आउटलेट ज़मीन पर गिरकर टूट गया. बताया जा रहा है कि इस आउटलेट की कीमत लगभग 9 लाख रुपये है. घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. पेट्रोल पंप मालिक आशीष सांगवान और उनकी पत्नी नरेश सांगवान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फुटेज में गाड़ी का नंबर साफ नज़र आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ओडिशा के दो सप्लायर गिरफ्तार सेल्समैन अनिल ने बताया कि इतनी तेज़ी से घटना हुई कि किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कार सवार पहले बिल्कुल सामान्य लगे लेकिन अचानक उनकी हरकत ने सबको चौंका दिया. जहां यह घटना हुई, वहां से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर बरोदा थाने की भैंसवान खुर्द चौकी है. इसके बावजूद अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.

About विश्व भारत

Check Also

भूख से तड़पते बच्चे पंहुचे दादी के पास : संदिग्ध अवस्था में दादी की मौत 

भूख से तड़पते बच्चे पंहुचे दादी के पास : संदिग्ध अवस्था में दादी की मौत …

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *