Breaking News

अवैध प्रेम संबंध में उलझे युवक ने की आत्महत्या : मचा कोहराम

अवैध प्रेम संबंध में उलझे युवक ने की आत्महत्या : मचा कोहराम

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट,9822440220

 

इटावा।उत्तरप्रदेश के राजागंज गांव (भरथना क्षेत्र) में शनिवार देर रात एक विवाहित युवक ने कथित रूप से अवै प्रेम संबंध के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 30 वर्षीय शिवम शर्मा के रूप में हुई है, जो दो बच्चों का पिता था. युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

परिजनों ने शिवम की प्रेमिका पूनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया। पूनम वर्तमान में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में नर्सिंग कोर्स कर रही है और तीन साल से शिवम के संपर्क में थी.

परिवार का आरोप है कि पूनम लगातार धमकाकर उससे पैसे और जेवर वसूलती थी. इसी दबाव में आकर शिवम ने अपनी जान दे दी.

“धमकाकर पैसे वसूलती थी प्रेमिका” — बहन का आरोप

मृतक की पत्नी शालू शर्मा ने बताया कि शनिवार को पूरा परिवार उसकी बहन के इलाज के लिए इटावा के एक अस्पताल गया हुआ था. इसी दौरान पूनम ने शिवम को फोन कर घर बुलाया. परिवार की मना करने के बावजूद वह लौट गया और कुछ देर बाद कमरे में फांसी लगा ली.

बहन मधु शर्मा ने भी आरोप लगाया कि पूनम लंबे समय से उसके भाई को धमकाकर पैसे और गहने लेती थी। “हमने कई बार उसे समझाया कि वह शादीशुदा है, दो बच्चे हैं, लेकिन पूनम नहीं मानी,” मधु ने कहा. “वह उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी.”

पुलिस ने प्रेमिका को लिया हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस की भरथना थाना टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

भरथना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों के गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए प्रेमिका पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

गांव में सन्नाटा, परिजनों ने मांगा न्याय

तीन बहनों के इकलौते भाई शिवम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी शालू और बहन मधु ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं गांव में इस दर्दनाक घटना की चर्चा है. लोग इसे “प्रेम और वसूली के खेल का खौफनाक अंजाम” बता रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि दोषी को सजा मिल सके और परिवार को दर दर की ठोकर खाना पड रहा है.

About विश्व भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *