नागपूर विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में गंदगी देखी जा रही है! इस परिसर को साफसुथरा रखने के लिये कोई भी वाली नही! प्रशासकीय बिल्डिंग क्र.2 के पास इतना बड़ा बाजार लगता है और जो दुकाने लगती है सब्जी फल फ़्रूट झुनका भाकर ये सब कचरा कार्यालय के परिसर में रात को फेकते है!इससे गंदगी करके चले जाते बाकि गंदगी रात को सूअर (डुकर) कर देते है!इसी कारण आयुक्त कार्यालय परिसर मे मछर ने अपना जाल बिछा के रखा है!और कोई व्यक्ति अपने कामसे कार्यालय जाये तो सबसे पहले उसको मछर और गंदगी का सामना करना पड़ता है!
कर अधिकारी डॉ. महले और डॉ. बहिरवार ने कहा, यह परिसर हमारे अंतर्गत नहीं है!मछर चलाने वाली मशीन नागपूर महानगरपालिका के पास है! कार्यालय की और घूमने से कोई फर्क नहीं पड़ता, परंतु सब अपना पल्ला झटकते दीखते है और इसी तरह मछर ने अपना आलम मचा रखा है!