Breaking News

फलोदी सट्टा बाजार ने की लोकसभा चुनाव की भ‌विष्यवाणी:कितने सीट मिल रही BJP को?

फलोदी सट्टा बाजार ने की लोकसभा चुनाव की भ‌विष्यवाणी:कितने सीट मिल रही BJP को?

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नई दिल्ली। फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। फलोदी सट्टा बाजार संकेत दे रहा है कि बीजेपी 345 से 350 तक ही सीटें जीत सकती है। जबकि कांग्रेस को 60-63 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। आइए अब जानते हैं यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा 350 सीटें (13 मई 2024 तक) जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 60-63 सीटों पर सिमट सकती है, जो 2019 की 52 सीटों की तुलना में ज्यादा है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, शेष सीटें अन्य दलों में बंट रही हैं।

फलोदी सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, यूपी में बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा जीत रही इतनी सीटें

फलोदी के बाद गरमाया कानपुर का सट्टा बाजार, यूपी की इन लोकसभा सीटों पर खूब चढ़ रहा भाव

बाराबंकी लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण, क्या बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक, 20 मई को मतदान हुआ

 

दिलचस्प हुआ चुनाव, अंसारी परिवार से बाप बेटी आए आमने सामने

पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर 20 मई को वोटिंग, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को यूपी में इस बार घाटा हो सकता है। लेकिन फिर भी बीजेपी को 80 में से 68 से 70 सीटों की संभावना है। सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को देशभर में 290 से 300 सीटों की संभावना है, जबकि कांग्रेस को केंद्र में 60 से 63 सीटों की संभावना है। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार,भारतीय जनता पार्टी ने 345 से 350 सीटें अपने दम पर जीतने का भरोसा है। अगर आखिरी चरणों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा तो BJP को 30-35 सीटों का फायदा हो सकता है।

BJP को यूपी में कितनी सीटें?

राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा यूपी में 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़त सकती है। फलोदी सट्टा बाजार ने संकेत दिए हैं कि भाजपा को यूपी में 68 से 70 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 64 सीटे मिली थीं। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी का मिशन-80 का सपना पूरा नहीं होगा।

ये सीटें बीजेपी के लिए मुश्किल

फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की इटावा, आजमगढ़, घोसी, गाजीपुर, मैनुपरी और जौनुपर समेत कुछ सीटों पर कुछ मुश्किल हैं. इन सीटों पर सपा और कांग्रेस की दावेदारी मजबूत है।

फलोदी सट्टा बाजार में भाव

316-319 बीजेपी

300 सीट 30-37 पैसे

310 सीट 55-65 पैसे

320 सीट 110-160 पैसे

325 सीट 150-225 पैसे

45-47 कांग्रेस

35 सीट 28-35 पैसे

40 सीट 35-45 पैसे

50 सीट 130-200 पैसे

सहर्ष सूचनार्थ नोटः

यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है

About विश्व भारत

Check Also

महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा

महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

चीफ जस्टिस का आभारी हूं कि उन्होंने गणेश जी को तारीख नहीं दी! उद्धव ठाकरे

चीफ जस्टिस का आभारी हूं कि उन्होंने गणेश जी को तारीख नहीं दी! उद्धव ठाकरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *