Breaking News
Oplus_131072

अमरावती में काँग्रेस का धरना : राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

अमरावती में काँग्रेस का धरना : राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न थाना क्षेत्र में राहुल गांधी जी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।महाराष्ट्र के अमरावती में काँग्रेस ने धरना दिया.

आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, नगर कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सभी ब्लाॅक अध्यक्षों के द्वारा शहर के विभिन्न थानों पर राहुल गांधी जी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा एवं अन्य घटक दलों के नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के बलवंत सिंह गुर्जर (गोरखपुर थाना), कमला नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के कपिल श्रीवास्तव (मदन महल थाना), राधाकृष्णन ब्लॉक के अभिषेक चंदेल द्वारा (बेलबाग थाना), मोतीलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के रिंकू यादव के द्वारा (घमापुर थाना), रांझी ब्लॉक कांग्रेस के रविंद्र कुशवाहा द्वारा (रांझी थाना), कैंट ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पिल्ले द्वारा (केंट थाना), शंकर शाह ब्लॉक कांग्रेस के प्रमोद पटेल के द्वारा (ग्वारीघाट थाना), मदन महल ब्लॉक कांग्रेस डिक्की जॉन के द्वारा (तिलवारा थाना), इंदिरा गांधी ब्लॉक कांग्रेस के सलिल चौकसे एवं अभिषेक पाठक द्वारा (गढ़ा थाना), मौलाना आजाद ब्लॉक कांग्रेस के शिवकुमार चौबे गुड्डू एवं रज्जू सराफ (कोतवाली थाना), कमला नेहरू ब्लॉक कांग्रेस के सुशीम धर के द्वारा (विजय नगर थाने), में शिकायत दर्ज कराई गई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सबसे अधिक अभद्र टिप्पणी करने वालों में भाजपा के दुष्ट और पाखंडी नेताओं और कार्यकरताओं का समावेश बतलाया जा रहा है? बताते हैं कि बीफ मास मदिरा का सेवन और बिगड़े बापों की अय्याश औलादें बताया जा रहा है।

About विश्व भारत

Check Also

चीफ जस्टिस का आभारी हूं कि उन्होंने गणेश जी को तारीख नहीं दी! उद्धव ठाकरे

चीफ जस्टिस का आभारी हूं कि उन्होंने गणेश जी को तारीख नहीं दी! उद्धव ठाकरे …

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त!

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त! टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *