महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा

महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

मुंबई। महायुति में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का चौंकाने वाला दावा, ‘अजित पवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा? इसको लेकर सवाल बरकरार है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महायुति को लेकर बड़ा दावा किया है. उद्धव गुट के सांसद राउत ने कहा कि एनडीए गठबंधन (महायुति) में सीट बंटवारे में अजित पवार को 40 सीटें मिलेगी. एकनाथ शिंदे को भी करीब 40 सीटें ही मिलेगी.

बता दें कि महायुति में अजित पवार ने कुल 288 सीटों में 60 सीटों की मांग की है. बीजेपी लगभग 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 60 से 70 सीटें मिल सकती है. छोटे दलों को भी कुछ सीटें दी जा सकती है.

नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में जल्द से जल्द महायुति के भीतर सीटों का बंटवारा हो जाएगा.

शिंदे ने कहा, ”महायुति में सीट बंटवारे के लिए जीत की अधिक संभावना ही मानदंड होगा. सीट बंटवारे को 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.”

महाराष्ट्र में महायुति का मुकाबला महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से है. एमवीए महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित है

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *