मेहमानो के लिए भोजन नहीं बनाने पर डाटा तो पत्नि ने की खुदकुशी
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट 982255220
बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले मे एक ग्रहणी ने ससुराल पक्ष के मेहमानों के लिए भोजन नहीं बनाने की जिद करती रही.तो महिला के पति ने उसे समझाया कि जब तुम्हारे मायके के वाले आते हैं तो उनके लिए यथासंभव सम्मानपूर्वक भोजन पकवान बनाकर उनकी मेहमाननवाजी करती हो और जब ससुराल पक्ष के मेहमान आते हैं तो ये तुम्हे क्या हो जाता है.पत्नि ने वर्तन भांडे फेकना शुरु कर दी. इस पर पर पति ने दे गालियां दे दी तो पत्नी ने एसा खौफनाक कदम उठाया कि नाराज पत्नी ने कमरा बन्द कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है. पति ने कहा कि साहब विवाद मामूली था,मुझे उससे आत्महत्या करने की उम्मीद बिलकुल नहीं थी.
उत्तर प्रदेश के बांदा में घर आये ससुराल के मेहमानों को लेकर पति पत्नी के बीच ऐसा बवाल मचा की किसी ने सोचा नही था. दरअसल घर मे कुछ मेहमान आये थे, पति ने उनके स्वागत के लिए पत्नी से खाना बनाने को बोल दिया. पत्नी ने मना कर दिया, जिस पर पति ने उसे गालियां दे दीं. इस सब के चलते महिला का नाम सूरज कली है ने मानसिक तनाव में सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
अंतिम संस्कार के पश्चात खूबसूरत महिला सूरजकली के भाई ने बताया कि मेरी बहन सूरजकली को अकेला देख ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ बदसलूकी करते थे.इसलिये वह अपने ससुराल पक्ष से बेहद नाराज चल रही थी.