पटाखा विस्फोट प्रकरण में आठ के खिलाफ मुकदमा : चार गिरफ्तार
टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट9822550220
सुल्तानपुर। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की फटाखा फैक्ट्री मे जोरदार धमाका हुआ इस धमाका पर आस-पास गांव के लोग भाग कर घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सुबह सैर पर निकले लोग और ग्रामीणों ने मलबे में दबे घायलो को बाहर निकाल कर सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।बताते हैंकि
विस्फोट के बाद मकान मलबे में तब्दील हो गया है.पुलिस निरीक्षण से पता चला है कि
बेटे के लाइसेंस पर पिता ने फलाने बनाने का कारोबार शुरु किया था पटाखों का भंडारण मे भारी विस्फोट हो गया.यह विस्फोट गंगेव मियागंज में बुधवार सुबह हुआ था है.
सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत गंगेव मियागंज कस्बे में बुधवार सुबह पटाखा विस्फोट के प्रकरण में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज किया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे यासीन, अब्दुल हमीद, सोहेल, कौशर अली, नजीर, नूर मोहम्मद, अनीस, अनूप केशरवानी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ यासीन, अब्दुल हमीद, सोहेल, कौशर अली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पांच कुंतल छह किलो ग्राम पटाखा व पटाखा बनाने की सामाग्री बरामद की है। जिसमे 17 किलोग्राम बारूद पाउडर, 17 पैकेट सुतली, 19 किलो ग्राम रद्दी पेपर, एक नुकीला सूजा, एक चरखा जैसी पटाखा बनाने वाली मशीन, 95 किलो ग्राम सुतली बम शामिल है।
पुलिस अपराध शाखा को मिली गुप्त सूचना के अधार पर सुल्तानपुर मे बम बनाने का गुप्त फैक्ट्री संचालित है. जिसका पता लगाया जा रहा है.