Breaking News

लोहे के लालच में शातिर चोर ने गंवाई जान 

लोहे के लालच में शातिर चोर ने गंवाई जान

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

धनबाद। धनबाद में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग ओबी डंप में स्थित सेल (SAIL) के बंद पड़े चासनाला–जीतपुर रोपवे टॉवर से लोहा चोरी करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 32 वर्षीय पवन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक पवन पासवान झरिया के बनियाहिर का निवासी था. वह अपने साथियों के साथ बंद पड़े टॉवर का लोहा काट रहा था. लौहा काटने के दौरान अचानक रोपवे टॉवर का हिस्सा गिर पड़ा, जिससे पवन दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मंत्री प्रवेश वर्मा ने बाहरी दिल्ली में सड़क और ड्रेनेज कार्यों की समीक्षा की मौके से पुलिस ने दो बड़े गैस सिलेंडर, एक छोटा सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दो गैस कटर और रस्सी बरामद की है. मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि राजू खान नामक व्यक्ति जो अवैध लोहा गोदाम संचालित करता है, उसने ही पवन को बुलवाया था. उसने कहा था कि एक काम है खर्चा मैं दूंगा और अपनी गाड़ी से उसे मौके पर ले गया था. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मृतक पवन पासवान अपने परिवार के साथ बनियाहिर में रहता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी ऋतु देवी, मां माला देवी, पिता बैजनाथ पासवान और दो छोटी बेटियां हैं. वहीं, इस मामले में मृतक के परिजन सुदामडीह थाना में लिखित शिकायत देकर राजू खान समेत एक अन्य व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है. सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग ओबी डंप में स्थित सेल (SAIL) के बंद पड़े चासनाला–जीतपुर रोपवे टॉवर से लोहा चोरी करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. जबकि दो लोग घायल हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. समझा जा रहा है कि इस चोरी प्रकरण मे BCCL के सुरक्षा अधिकारी की सांठ-गांठ बतलाई जा रही है. चोर उक्त सुरक्षा अधिकारी के इशारों पर ही चोरी को अंजाम दे रहा था.

About विश्व भारत

Check Also

MP कें देवास में दर्शन करने आए UP के श्रद्धालुओं से मामूली बातचीत पर मारपीट

MP कें देवास में दर्शन करने आए UP के श्रद्धालुओं से मामूली बातचीत पर मारपीट …

प्रेमिका बात नहीं करने पर कराया तेजाब हमला

प्रेमिका बात नहीं करने पर कराया तेजाब हमला टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   मेरठ । …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *