Breaking News

आम जनता को जन औषधि केंद्र में रियायती दरों में मिलेगी औषधियां

आम जनता को जन औषधि केंद्र में रियायती दरों में मिलेगी औषधियां

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाडा। सांसद बंटी विवेक साहू के करकमलों द्धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जिला चिकित्सालय में पीएम भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

यह कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 2 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच को सार्थक करते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन की हर योजना का शत-शत लाभ पहुंचे इस संकल्पना को पूरा करते हुए आज मध्यप्रदेश में 50 जिलो में एक साथ भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से जन औषधि केंद्र से वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा की आज हमारे संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पांडुरना की जनता को इसका लाभ मिले इस हेतु जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है।मैं खुश हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता को बहुत कम दामों में सभी दवाइयां इस केंद्र से मिलेगी। आम जनता को महंगी दवाइयों से निजात मिलेगा इस कार्य में आप सबका सहयोग भी अपेक्षित है।

इस केंद्र का संचालन सेवा भावी संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा है।मुझे पूरी उम्मीद है पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आम जन को जरूरतमंदो को दवाइया उपलब्ध होगी। मैं रेडक्रास सोसायटी को इस अच्छे कार्य के लिए बधाई एवम धन्यवाद देता हूं ।कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सचिव डाक्टर दिलीप खरे ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विनोद तिवारी ने किया एवम आभार विजय सतीजा ने किया।कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह,महापौर विक्रम अहाके,भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव,विजय झाझरी,डाक्टर कृष्णा हरजानी, रोगी कल्याण समिति सदस्य चंदू जैन,रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल,जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन जे पी सिंह सचिव डाक्टर दिलीप खरे,विनोद तिवारी, विनित त्रिवेदी,विजय सतीजा, एस ए ब्राउन,श्री मति ब्राउन, निरपत टेकरे,अनिल साहू सहित सीएमएचओ डाक्टर शास्त्री,सिविल सर्जन डॉ नरेश गुन्नारे, आर एम ओ डाक्टर कूड़ोपा,अस्पताल प्रबंधन डाक्टर उदय,संजय बाउस्कर,गौरव शर्मा,सहित बड़ी संख्या में आम जन वा रेडक्रास मेंबर्स उपस्थित थे

About विश्व भारत

Check Also

पोटाचा घेर कमी करायचा? तर ‘या’ झाडाला आजच घरी लावा

वजन कमी करण्यासाठी असा करा…! हेल्थलाइननुसार, आंब्याच्या पानांमध्ये अँटिऑक्सिडंट्स, वनस्पती संयुगे, पॉलिफेनॉल, टेरपेनॉइड्स इ. प्रतिकारशक्ती …

प्रोटीन के मामले में खडा मूंग खाने से 1 महीने में बन जाएगी तगड़ी बॉडी

प्रोटीन के मामले में खडा मूंग खाने से 1 महीने में बन जाएगी तगड़ी बॉडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *