Breaking News

साजिश के तहत ग्रह मंत्री अनिल देशमुख को भेजा गया था जेल? सांसद संजय राउत का बयान

साजिश के तहत ग्रह मंत्री अनिल देशमुख को भेजा गया था जेल? सांसद संजय राउत का बयान

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । पूर्व ग्रह मंत्री अनिल देशमुख की जेल में सांसद संजय राउत के साथ जो चर्चा हूई थी! उस चर्चा में सुनियोजित षडयंत्र के तहत देशमुख को जेलने की कलई खुली है, जिसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में खलवली मची हूई है? दरअसल में एक सुनियोजित साजिश के तहत पूर्व ग्रह मंत्री को जेल जाना पडा था? सांसद संजय राउत बताते हैं कि अनिल देशमुख से ‘जेल में यह बात बताई थी कि जो चौंका देने वाली है?

उद्वव ठाकरे गुट के संजय राउत ने अनिल देशमुख के दावों पर कहा कि वो महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे. वो सच कह रहे हैं. उन्हें एक साजिश के तहत उन्हे जेल भेजा गया था.

महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के अनिल देशमुख के दावों ने सियासी भूचाल ला दिया है. देशमुख ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने एमवीए के नेताओं पर आरोप लगाने के लिए अपने करीबी को भेजा था.

उनके इस दावे पर संजय राउत ने कहा, “अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे. वे राज्य के एक वरिष्ठ और प्रमुख राजनेता हैं. हालांकि, उन्हें एक साजिश के तहत जेल भेजा गया था. जेल भेजे जाने से पहले अनिल देशमुख पर दबाव डाला गया था कि वे किसी मामले में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, आदित्य ठाकरे का नाम लें. अन्यथा ईडी आपके पीछे लग जाएगी.” उन्होंने कहा, ”अनिल देशमुख ने दो साल पहले जेल में मुझे यह बात बताई थी. बीजेपी ऐसा कर सकती है, कई नेता सांसद, विधायक हैं, जो अब बीजेपी के साथ हैं. उन्हें इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल करके पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया.”

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी (एसपी) के नेता अनिल देशमुख ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामे भेजे और मुझसे उन पर दस्तखत करने को कहा. मुझे कहा गया कि अगर मैंने ऐसा किया तो न तो ED और न ही CBI मेरे पीछे आएगी. मुझ पर दबाव डाला गया, लेकिन मैंने साफ कहा कि अगर मुझे आजीवन जेल भी जाना पड़े तो भी मैं झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा.

अनिल देशमुख ने अप्रैल 2021 में गृहमंत्री के पद इस्तीफा दे दिया था. उनपर तब के मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि वह पुलिस को शहर के होटल और बार मालिकों से वसूली करने को कहते हैं. उन्हें ईडी ने नवंबर 2021 में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं संजय राउत को ईडी ने जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. दोनों नेता इस समय जमानत पर हैं.

About विश्व भारत

Check Also

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त!

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त! टेकचंद्र …

BJP लोकसभा में हुई गलती विधानसभा में नहीं दोहराएगी

BJP लोकसभा में हुई गलती विधानसभा में नहीं दोहराएगी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *