बाघ के हमले से 55 वर्षीय चरवाहा घायल
टेकचंद्र शास्त्री:
9822550220
सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रमली में गुरुवार की शाम को एक चरवाहा को बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बाघ के द्वारा किया जा रहा इस प्रकार का हमला इन दोनों काफी बढ़ गया है। इंसानों पर हो रहे हमले से ग्रामवासियों में दहशत बनी हुई है। वहीं आसपास के ग्रामवासियों ने मांग किया है कि उक्त क्षेत्र में फेंसिंग कार्य किया जाए।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र कुरई में बाघ के हमले से चरवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। वन परिक्षेत्र कुरई के रेंजर राहुल घारू ने बताया कि गुरुवार की शाम को पिपरिया बीट के ग्राम रमली कंपाउंड नंबर पीएफ 264 में रमली निवासी चरवाहा रतन (65) पिता तलसीराम अडंबे ग्वाली मवेशी चराते हुए जंगल चला गया। उस पर बाघ ने हमला कर दिया। चरवाहा की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होने देखा की रतन को बाघ घसीटते हुए ले जा रहा है। ग्रामीणों को देख बाघ उसे छोडकर वहां से चला गया। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। घायल को कुरई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रतन खेत में मवेशी चरा रहा था, तभी उस पर बाघ ने हमला कर घसीटते हुए जंगल क्षेत्र में ले गया। फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल क्षेत्र में न जाने की अपील कर सुरक्षा की दृष्टि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर गश्त कर रही है।
पूर्व में हो घटित हो चुकी है घटनाएं- कुरई क्षेत्र में पूर्व में बाघ के हमले से कई लोगों के घायल होने व जान जाने की घटनाएं घटित हो चुकी है, जिस पर वन विभाग द्वारा कुछ बाघ का रेस्क्यू कर उन्हें अन्यंत्र जगह भेजा जा चुका है। कुरई क्षेत्र में बाघ के आए दिन हो रहे हमले से ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं। उन्होंने घटनाओं पर अंकुष्ठ लगाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में धान की कटाई भी चल रही है और ग्रामीण दहशत में भी है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर बाघ जंगल से गांव की ओर आ जाते हैं। इससे दहशत बन जाती है।
बाघ द्वारा इंसान पर किए गए इस प्रकार के हमले से गांव में दहशत बनी हुई है। वहीं ग्रामवासियों ने पीड़ित परिवार को शीघ्र ही उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है
विश्वभारत News Website