मूसलाधार बारिश,कोहरा और कड़ाके की ठंड : IMD ने जारी की चेतावनी
टेकचंद्र शास्त्री:
9822560220
बंगाल की खाड़ी के अंडमान सागर के पास लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसकी वजह से दक्षिण भारत के 5 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, उत्तर भारत में पारा गिरने की संभावना नहीं है, साथ ही कोहरे की अभी कम संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से हलचल हो रही है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी यानी अंडमान सागर के पास एक लो प्रेशर बन रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ये लो प्रेशर अगले हफ्ते की शुरुआत तक एक तूफान का रूप ले लेगा. इसकी वजह से अंडमान-निकोबार से लेकर आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ भाग और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत में पड़ने वाली ठंड को लेकर निराश करने वाली खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अब तक कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली. नवंबर की शुरुआत में हल्की ठंड जरूर आई थी, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई. इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ी थी, लेकिन अब वहां भी पारा दो अंकों में पहुंच गया है.
5 राज्यों में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, ठंड के लिए आई बुरी खबर
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे को लेकर बुरी खबर आई, वहीं, दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान का क्या अपडेट है.
बंगाल की खाड़ी में डेवलप हुए लो-प्रेशर को लेकर मौसम विभाग ने बताया यह सिस्टम अगले हफ्ते की शुरुआत में चक्रवात बन जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ये तूफान में बदलने के बाद 26 या 27 नवंबर तक पूर्वी तट से टकरा सकता है. अगर यह सिस्टम तमिलनाडु या तटीय आंध्र प्रदेश की ओर आता है, तो दक्षिण भारत में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, ऐसा होने की संभावना कम है. मौसम विभाग को डर सता रहा है कि अगर यह चक्रवात मुड़कर पश्चिम बंगाल/बांग्लादेश की ओर चला जाता है, तो तूफान की अवधि में पूरा दक्षिण भारत सूखा रह जाएगा.
गंभीर तूफान की संभावना
पिछले 48 घंटों में भी दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई. हालांकि, साइक्लोनिक सर्कुलेशन से अगले तीन दिनों में तमिलनाडु और केरल के अंदरूनी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखी जा सकती है. अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी(BOB) और अंडमान सागर में लो-प्रेशर बन सकता है. यह सिस्टम काफी मजबूत दिख रहा है. अगले हफ्ते की शुरुआत तक चक्रवात भी बन सकता है. आमतौर पर इस समय समुद्र में बनने वाले ऐसे सिस्टम तेज़ और गंभीर तूफान में बदल जाते हैं.
बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, 2 राज्यों में बारिश, उत्तर भारत में शीतलहर अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल, IMD का बारिश का अलर्ट, 5 राज्यों में भीषण शीतलहर
बंगाल की खाड़ी से उठ रहा बवंडर, 3 राज्यों में तूफान का खतरा, शीतलहर की चेतावनी
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में नवंबर शुरुआत अच्छी रही थी. पंजाब से लेकर बिहार झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक शीतलहर जैसी स्थिति बन गई थी. दिल्ली में भी पारा सिंगल डिजिट में पहुंच गया था. हालांकि, अब राजस्थान से लेकर दिल्ली सभी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंच गया है. नवंबर में राजस्थान के सीकर में तापमान 5.4°C तक गिर गया था, जो अब बढ़कर 9°C हो गया है. हरियाणा और पंजाब में भी ऐसा ही रुझान दिखा. दिल्ली में 17 नवंबर को 8.7°C का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ था, लेकिन पिछले तीन दिनों से यह फिर दो अंकों में है. कुल मिलाकर नवंबर के आधे महीने बीतने के बावजूद कड़ाके की ठंड चल रही है
विश्वभारत News Website