तूफानी बारिस और बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 लोगों की मौत
टेकचंद्र शास्त्री:
9130558008
नई दिल्ली। बदलते मौसम ने यूरोप के कई देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तूफान ‘क्लाउडिया’ के कहर ने पुर्तगाल में तीन लोगों की जान ले ली, जबकि दर्जनों घायल हो गए. उधर ब्रिटेन में वेल्स और इंग्लैंड गंभीर बाढ़ से जूझ रहे हैं, जहां बचाव टीमें लगातार बचाव और राहत कार्यों लगी हुई हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वहीं, ब्रिटेन के वेल्स और इंग्लैंड में भयंकर बाढ़ के कारण बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालने में जुटे हुए हैं. पुर्तगाल और पड़ोसी स्पेन के कुछ हिस्सों ने पिछले कई दिनों से तूफान ‘क्लाउडिया’ के कारण अत्यधिक मौसम का सामना किया है, जो शनिवार तक ब्रिटेन और आयरलैंड के हिस्सों तक पहुंच गया. अमेरिकी व्यापार समझौते को सुरक्षित करने में अधिकारियों की भूमिका का बचाव किया पुर्तगाल के फर्नाओ फेरो में, बचाव कर्मियों को गुरुवार को एक बुजुर्ग दंपति का शव उनके बाढ़ग्रस्त घर के अंदर मिला. आशंका है कि वे सो रहे थे और रात में पानी बढ़ने के कारण भाग नहीं पाए. ऑनलाइन पोस्ट किए गए फुटेज में तूफान को एक कैंपिंग क्षेत्र में तबाही मचाते हुए और कारवां को नष्ट करते हुए देखा गया. पुलिस अधिकारी वाज पिंटो ने रॉयटर्स को बताया कि अल्बुफेरा में इसी तूफान के दौरान 85 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पास के एक होटल में 28 लोग घायल हुए, जिनमें से दो गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में हैं.दरअसल में इतिहास मे एसी तूफानी वारिस और वाढ कभी नहीं हूई थी.
विश्वभारत News Website