अमित शाह के बारे में क्या कहा अजितदादा ने? भावी CM के समर्थन में पोस्टर स्पर्धा?

मुंबई : अजित पवार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया जा रहा है उसे बंद करें, मैंने कभी नहीं कहा कि ऐसे पोस्टर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के पॉलिटिकल क्राइसिस पर सुनवाई चल रही, जब फैसला आएगा, तब बात करेंगे।

महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक बार फिर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर एक बार फिर ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वो बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। साथ ही ऐसी अटकलें भी हैं कि अजित पवार महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री हो सकते हैं। अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करते हुए राज्य भर में कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सीएम पद को लेकर पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। इस पर अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है।

उद्धव ठाकरे शिव सेना गुट के सकुनी सांसद संजय राउत की माने तो शिंदे सरकार का डेथ वारन्ट निकल चुका है..बस तारीख का ऐलान होना बाकी है?

हालकि महाराष्ट्र की MVA में आखिर चल क्या रहा है? उद्धव-राउत के बाद अब शरद पवार ने ये क्या कह दिया यह जानिये अब उद्धव गुट का बड़ा दावा-महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, सीएम गए गांव-अब यहां नहीं मिलेगी छांव की कहावत चरितार्थ हो सकती है।

राज ठाकरे को संबंध मे बोले अजित पवार?

इन सबको लेकर अजित पवार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया जा रहा है उसे बंद करें, मैंने कभी नहीं कहा कि ऐसे पोस्टर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के पॉलिटिकल क्राइसिस पर सुनवाई चल रही, जब फैसला आएगा, तब बात करेंगे। वहीं, राज ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अजित पवार को शरद पवार का ख्याल रखना चाहिए, इस पर अजित पवार ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि राज ठाकरे ने जिस तरह से अपने चाचा का ख्याल रखा है, उसी तरह हम भी रखेंगे।

शाह के बयान पर क्या बोले DCM पवार?

अमित शाह के कर्नाटक में दिए बयान पर अजित पवार ने कहा कि जिनके पास गृहमंत्री पद की जिम्मेदारी है उनका इस तरह का बयान सही नहीं है, लेकिन दो तरह से बयानबाजी होती है, एक जो विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जाती है और दूसरा कभी कोई जानकारी मिलती है उसके आधार पर होती है, तो मुझे लगता है यह चुनाव को देखते हुए बयानबाजी की गई है। बता दें कि अमित शाह ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि अगर कांग्रेस ंकी सरकार आती है, तो दंगे हो सकते हैं।

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *