बिहार में बीजेपी सरकार बनाएगी : दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा की ललकार

नवादा।केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिंसक घटना के आधार पर सासाराम की जनसभा रद्द होने के कारण सिर्फ नवादा में सभा कर सके। उन्होंने इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर रखा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चुनावी अंदाज में सीधी बात कही। उन्होंने कहा- “आज समग्र बिहार नालंदा और सासाराम की स्थिति को देख कर चिंता कर रहा है। बिहारशरीफ में आग लगी है। 2024 में पीएम मोदी को बिहार की सभी 40 सीटों पर जिताएं और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाएं। दंगा करने वाले लोगों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे।” गृह मंत्री नवादा जिले के हिसुआ इंटर विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश से किसी शर्त पर कभी समझौता नहीं करेंगे
गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं। अब किसी भी कीमत पर समझाैता नहीं होगा। नीतीश ने कई लोगों को धोखा दिया है। अब भाजपा कभी भी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी। उन्होंने सासाराम नहीं जा पाने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा था कि बिहार में जंगलराज लौट आया है।

धारा 370 हटाने में भी जदयू साथ नहीं था
उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण में विश्वास नहीं करती है और और नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं, यह जनता देख रही है। उन्होंने कहा- “सासाराम और नालंदा की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से बात की तो ललन सिंह (जदयू अध्यक्ष) को आपत्ति हो गई। भला आपत्ति किस बात की! मैं भारत का गृह मंत्री हूं और बिहार इस देश का अहम हिस्सा है।”

नीतीश पीएम बनेंगे नहीं, तेजस्वी को कुर्सी देंगे नहीं
उन्होंने दो टूक कहा कि जदयू के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि यहां एक व्यक्ति पीएम बनना चाहता है और दूसरे की चाहत मुख्यमंत्री का पद है। नीतीश कुमार और लालू यादव गलतफहमी में हैं, लेकिन जनता किसी गलतफहमी में नहीं है। पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। लालू प्रसाद गलतफहमी दूर कर लें। नीतीश पीएम नहीं बनेंगे और आपके बेटे को मुख्यमंत्री भी नहीं बनने देंगे।

धारा 370 हटाने लगे तो जदयू ने किया था विरोध
गृह मंत्री ने किउल-गया रेलवे के दोहरीकरण व विद्युतीकरण, नवादा से दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा, पावापुरी रेलखंड के सर्वे, बिहार से नवादा फोर लेन समेत अन्य कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को सुरक्षित किया। कश्मीर देश का हिस्सा है। उन्होंने नवादा वालों से पूछा- मुझे बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं? जनसभा ने हां में जवाब दिया तो शाह ने कहा कि धारा 370 हटाने के लिए बिल लाया तो जदयू ने विरोध किया था। धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ दिया। फिर उन्होंने पूछा- धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं? फिर जवाब में हां की गूंज सुनाई दी तो शाह ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर बनाने का कांग्रेस, जदयू, राजद, टीएमसी विरोध करते थे। मैं पूछता हूं- अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनना चाहिए या नहीं? तेज आवाज में जब लोगों ने इसमें भी हां कहा तो बात आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता…सब इसका विरोध करते थे। लेकिन, मोदी जी ने एक दिन सुबह श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया

मोदीजी ने हमारी सांस्कृतिक धरोहर के पुनर्निर्माण का रास्ता बना दिया। आप लोग बिहार में मोदीजी को जिताएंगे ?

उन्होंने कहा कि 2024 में हमें चालीस में चालीस सीटें जिताइए। फिर 2025 में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनाइए। दंगा करने वालों को उल्टा कर सीधा करने का काम करेंगे। शाह ने आमजन की भीड़ से फिर सवाल किया- बिहार की चालीस में चालीस सीटें मोदी जी को देंगे क्या? हां में जवाब पर भी शाह संतुष्ट नहीं हुए। फिर कहा- मोदी जी को सुनाई नहीं पड़ा होगा, जोर से बोलिए। 2024 में मोदी जी की सरकार बनाएंगे? इस बार तेज आवाज आई, तो फिर अगला सवाल पूछा- 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाएंगे, मोदी जी को जिताएंगे? हां…हां… की गूंज सुनने के बाद उत्साहित गृह मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह उनके साथ नारा लगाएं- भारत माता की जय, वंदे मातरम!

नवादा की जनसभा में शाह ने लोगों से कई सवाल पूछकर हां-ना में जवाब मांगा है
सुमो बोले- नीतीश से सरकार संभल नहीं रही
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामनवमी में हिंसा पर कहा- “देश में ताजिया के जुलूस पर रोड़ेबाजी नहीं होती है, लेकिन रामनवमी के में टारगेट बनाकर पथराव किया जाता है।” पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा- “सासाराम-नालंदा में सुनियोजित तरीके से दंगा कराया गया है। बिहार की गद्दी पर बैठे नीतीश कुमार से सरकार नहीं संभल रही है। बिहार की स्थिति बदतर हो गई है।” पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा- “दलित महिलाओं को भाजपा ने ही जगह दी और उप मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा के द्वारा ही हमें सम्मान दिया गया और दलितों के हित में भाजपा के द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया है।” जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा- “आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने हम बेटियों के लिए बेहतरीन काम किया और हर जगह बेटी अपना नाम कमा रही है। भाजपा ने हमें सम्मान दिया और भाजपा के अंदर सबसे कम उम्र की विधायक मैं आपके सामने हूं।

केंद्र से लेकर राज्य तक के दिग्गज रहे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री डॉ. पूनम शर्मा, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, जिला अध्यक्ष अनिल मेहता आदि ने भी अपनी बातें रखीं।

About विश्व भारत

Check Also

सुधीरभाऊंसाठी ‘लाडक्या बहिणी’ बनल्या रणरागिणी

बल्लारपूर – विधानसभा निवडणुकीत लाडकी बहीण योजना सुपरहिट ठरल्याने महायुतीचे पारडे जड झाल्याचे रिपोर्टस् मिळू …

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर

नागपुर में प्रियांका गांधी के रोड शो की चर्चा जोरो पर टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *