DCM अजीत पवार ने की PM मोदी तारीफ
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
मुंबई । DCM अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और करिश्माई, बताया। DCM अजीत दादा बोले-प्रधान मंत्री मोदीजी के कारण ही कई राज्यों में है बीजेपी सरकार का सुशासन बरकरार है।
एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे उपमुख्य मंत्री अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पीएम को करिश्माई बताते हुए उनकी तुलना अटल बिहारी वाजपेयी, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से तुलना की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कारण ही 1984 के बाद 2014 में देश को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
एनसीपी नेता अजित पवार ने गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,’मोदी साहब के काम की वजह से ही देश में बीजेपी आई है. मोदीजी के कारण ही कई राज्यों में बीजेपी है, जबकि वाजपेयी साहब के समय में भी उन्हें पूरा बहुमत नहीं मिला था. मोदीजी के पास करिश्मा है. करिश्मा जैसे एक समय में इंदिराजी के पास था, नेहरू का था, उसी तरह आज मोदीजी का जलवा है. उन्होंने जलगांव के अमलनेर में NCP के समारोह के बाद ये बातें मीडिया से कहीं.
अजित पवार इससे पहले अप्रैल में भी ऐसी ही तारीफ कर चुके हैं. पुणे के पास एक कार्यक्रम में अजित पवार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी करिश्मा हैं. जो काम अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता नहीं कर सके, वह काम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया. उन्होंने कहा था कि 2014 और 2019 में बीजेपी को नरेंद्र मोदी के दम पर जीत मिली थी. नरेंद्र मोदी के कारण ही 1984 के बाद 2014 में देश को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
महाराष्ट्र सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
अजित पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अधिकारियों के तबादला तक की दरें तय हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि कई मंत्रियों के निजी सहायकों के घर पर छापेमारी (भ्रष्टाचार को लेकर) की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासन बाधित हो रहा है, लोग परेशान हैं, क्योंकि शिंदे की मंत्रिपरिषद में निर्धारित 43 के मुकाबले 20 मंत्री ही शामिल हैं.
सांसद सुप्रिया सुले बोलीं- किस पार्टी में नहीं है भाई-भतीजावाद, उन्होने अजित पवार को अपना नेता बताया है ।उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हर मंत्री बहुत अधिक काम संभाल रहा है. पवार ने कहा,‘सभी मंत्रियों के पास कई विभाग की जिम्मेदारी है. वे कई जिलों के अभिभावक मंत्री भी हैं. वे यह दावा कर सकते हैं कि वे इन सब चीजों को संभालने में सक्षम हैं, लेकिन यह राज्य के प्रशासन में बाधा डाल रहा है.’
अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. अब पीएम मोदी की फिर से तारीफ करने पर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इससे पहले भी पवार ने पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर थी और EVM पर भी भरोसा जताया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एनसीपी को एनडीए में आने का न्योता दे दिया था. इसके बाद अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक बुला ली थी. वहीं अजित NCP सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे. इन सब घटनाक्रमों के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.