Breaking News

पुरानी रंजिश में एक युवक ने BJP नेता पर चला दी गोली!

पुरानी रंजिश में एक युवक ने बीजेपी नेता पर चला दी गोली!

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में गोली लगने से बीजेपी नेता घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह पूरी घटना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के छीपोन गांव की है। जहां आरोपी राजू धाकड़ ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुनेश धाकड़ पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता का आरोपी से खेत पर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मुकेश धाकड़ पर गोली चला दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले भाजपा नेता के भाई ने पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी युवक को गोली मारी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक भाजपा नेता मुकेश धाकड पुराना कांग्रेसी नेता है?केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में श्रीकाकुलम अनेक कांग्रेस कार्यकरताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए थे? तबसे वह खुन्नस की भावनाओं के आवेश में आकर किसी को भी जानसे मारने की धमकियां देने लगा था। मुकेश धाकड में भाजपा के संस्कार भरने लगा था।

About विश्व भारत

Check Also

सर्वाधिक अपक्ष उमेदवार कोणत्या मतदारसंघात? नागपूर,कामठी,रामटेकमध्ये संख्या किती?

मतदारसंघनिहाय अपक्षांची संख्या   मतदारसंघ — २०२४ मधील अपक्ष अर्ज— २०१९ मधील अपक्ष   मलकापूर …

“मी शिवाजी,अब्दुल सत्तार औरंगजेब” : भाजप नेते रावसाहेब दानवे

काही दिवसांपूर्वी माध्यमांशी बोलताना, जर महायुतीधर्म पाळला गेला नाही तर, मी महायुती धर्माविरोधात फटाके फोडेल, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *