Breaking News

आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

Advertisements

आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

सिवनी। पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी डी शर्मा एवं समस्त अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) को दिये गये है। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललित गठरे के द्वारा थाना

 

प्रभारी बरघाट को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन में दिनांक 17/03/2024 को अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाया जाकर टीम को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना किया गया जो गठित टीम द्वारा ग्राम कुडोपार के आगे तुमडी टोला का पटबर्रा पहुंचने पर सामने से एक सफेद रंग का अल्टो कार क्रमांक M.P.22 CA 8430 आता दिखाई दिखा जिसे संदेह के आधार पर हमराह स्टाफ के मदद से रोककर चालक से नाम पता पूछा गया।

 

चालक अपना नाम जीतराज उर्फ जितेन्द्र उर्फ जितू रंगारे पिता शंकर रंगारे उम्र 35 साल निवासी खुर्सीपार खुर्द थाना बरघाट जिला सिवनी का होना बताया जो वाहन की तलाशी के दौरान कार की डिक्की में खाकी रंग के 7 कार्टून मिले जिन्हे गवाहनों के समक्ष खोलकर देखा गया। जो 06 कार्टूनों में 180 एम एल. देशी प्लेन शराब की 50-50 क्वार्टर शीलबंद हालात मे कुल 300 क्वार्टर मिले।

 

इस प्रकार 300 क्वार्टर में कुल शराब 54,000 एम. एल. शराब (54 लीटर शराब) कीमती करीबन 18000/- रू. तथा एक कार्टून मे 180 एम. एल. के देशी मसाला शराब के 50 क्वार्टर शीलबंद हालात में मिले इस प्रकार 50 क्वार्टर मे 9,000 एम. एल शराब (9 लीटर शराब) कीमती 4000/- रू. । इस प्रकार कुल जुमला शराब 63,000 एम.एल. (कुल 63 लीटर शराब) तथा कुल जुमला कीमती 22000 /- रू. शीलबंद हालात में मिले। जो उक्त व्यक्ति से उपरोक्त शराब के सबंध मे कोई वैध दस्तावेज मांगा जो किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपी उक्त का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

जप्त शराब कुल 63 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 22000 रूपये एवं एक अल्टो कार कीमती 03 लाख रू कुल जुमला 03 लाख 22 हजार रू आरोपीः- जीतराज उर्फ जितेन्द्र उर्फ जित्तू रंगारे पिता शंकर रंगारे उम्र 35 साल निवासी खुशीपार

खुर्द थाना बरघाट जिला सिवनी सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, उनि० श्रीचंद मरावी, आर० 593 मुकेश नवरेती, आर0 249 राजेन्द्र कटरे, आर0 251 विमल, चालक, आर0783 केशरी ऐडे का समावेश है।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

कारची उभ्या ट्रॅक्टरला जबर धडक : पती-पत्नीचा जागीच मृत्यू

वर्धा येथून नागपूरकडे भरधाव येत असलेल्या कारने रस्त्यालगत उभ्या ट्रॅक्टरला जबर धडक दिली. पती-पत्नीचा घटनास्थळीच …

उपचाराच्या नावाखाली तरुणीवर लैंगिक अत्याचार

उपचारासाठी आलेल्या २२ वर्षीय तरुणीवर नवी मुंबईतील नालासोपारा येथील एका स्वयंघोषित वैद्याने बलात्कार केल्याची धक्कादायक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *