45 साल की महिला का 22 साल के लड़के के साथ अफेयर के चलते बेरहमी से मारकर पेट्रोल डालकर फूंका
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक
सुमेरपुर निवासी 45 वर्षीय महिला को उसके 22 वर्षीय प्रेमी ने सचेंडी लाकर पहले गला रेत कर हत्या की, फिर पेट्रोल डालकर फूंक दिया। महिला के परिजनों ने सुमेरपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो युवक से बातचीत होने की जानकारी हुई। युवक को उठा कर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ। गुरुवार को हमीरपुर पुलिस युवक को लेकर सचेंडी के धरमंगदपुर गांव पहुंची शव के जले हुए अवशेष मिले।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत बोले हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैराना डेरा गांव निवासी चन्ना निषाद मजदूर है। परिवार में 45 वर्षीय पत्नी रेखा व 3 बेटियां व दो बेटे हैं। 22 वर्षीय बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है। चन्ना ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर 2023 को पत्नी रेखा सुमेरपुर बाजार जाने की बात कह घर से निकली, फिर नहीं लौटी। उधर, पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई तो बिधनू निवासी सुखवीर यादव से घंटों बातचीत निकली। सुखवीर ने पुलिस को बताया 21 दिसंबर को रेखा घर से निकल आई, जिसके बाद वह सचेंडी क्षेत्र के धरमंगदपुर के पास नहर किनारे तंबू डालकर रहे। 22 दिसंबर को दोनों ने शराब पीने के बाद संबंध बनाए। वह झगड़ा करने लगी तो चाकू से गर्दन रेत दी। घासफूस एकत्र कर शव के ऊपर कंबल रख कर आग लग दी। एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नहर किनारे कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने कंकाल की जांच की तो पता चला कि कंकाल चन्ना की पत्नी का है। जांच के बाद पुलिस ने परिवार को इसकी जानकारी दी। परिवार ने महिला के बाजार जाने के बाद से गायब होने की बात बताई। तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिए आरोपी को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि कड़ी कार्रवाई की है।