Breaking News

नकुलनाथ ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरा नामांकन

नकुलनाथ ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरा नामांकन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाडा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और प्रिया नाथ रही साथ सुबह शिकारपुर के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन पत्र दाखिल आरने निकले

नकुलनाथ की विशाल नामांकन रैली में नकुलनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सांसद अलका नाथ नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं उमंग सिंगार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से प्रत्याशी सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार सुबह लगभग 11:20 पर स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सांसद अलका नाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही। नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है इसके पहले सुबह ही उनके गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में पूरे परिवार ने पूजा अर्चना की और फिर नाथ परिवार कलेक्ट्रेट पहुंच यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने अपना परिचय दाखिल किया ।

नकुलनाथ की विशाल नामांकन रैली में नकुलनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सांसद अलका नाथ नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं उमंग सिंगार मौजूद और हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में मौजूद है।

श्याम टॉकीज के राम मंदिर से निकलकर रैली मानसरोवर कांप्लेक्स के सामने पहुंचेगी जहां जनसभा को संबोधित किया जाएगा

About विश्व भारत

Check Also

प्रकाश भालेराव यांची भाजपच्या ज्येष्ठ नागरिक कार्यकर्ता सेलच्या अध्यक्ष पदावर नियुक्ती

दिं- ४/१०/२५ शणीवार ला,* *माहाळ्गीनगर- बेसा रोड येथे दीपलक्ष्मी* *सभाग्रह येथे भारतीय जनता पक्ष जिल्हा …

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *