Breaking News

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी हूई ब्लास्ट : युवक बुरी तरह झुलसा

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी हूई ब्लास्ट : युवक बुरी तरह झुलसा

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सूरजपुर। सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चंद्रपुर में मंगलवार रात इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दीवारों में दरार आ गई। धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक युवती बुरी तरह से झुलस गई, वहीं उसकी छोटी बहन को मामूली चोट लगी है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। युवती को इलाज के लिए पहले सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

 

मनरेगा मजदूरी दर में सरकार ने की बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना इलाके के ग्राम चंद्रपुर में मार्केटिंग का काम करने वाली युवती पार्वती सिंह (22) ने मंगलवार रात 9 बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैट्री निकाली। कमरे के अंदर चार्ज पर लगा दिया। पास ही वह खाना बना रही थी। उसके साथ रहने वाली छोटी बहन चंद्रवती वहीं बिस्तर पर लेटी थी। कुछ देर बाद स्कूटी की बैटरी से उसने धुआं निकलते देखा, तो उसने चार्जर का स्विच बंद किया।चार्जर का स्विच बंद करते ही स्कूटी की बैट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद घर में आग लग गई। पार्वती आग की चपेट में आकर झुलस गई, वहीं चंद्रवती को मामूली चोट आई। कुछ दूर रहने वाले रिश्तेदारों ने कमरे में आग लगा हुआ देखा, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

 

डौंडीलोहारा में आज सीएम विष्णुदेव साय की जनसभा जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। पार्वती को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया। वहां बर्न यूनिट नहीं होने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। युवती के दोनों हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। चेहरे का कुछ हिस्सा भी झुलस गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं छोटी बहन चंद्रवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

About विश्व भारत

Check Also

रायपुर में रिश्वत लेते महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर में रिश्वत लेते महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट रायपुर। महिला …

62 गौ हत्यारों पर 10-10 हजार का इनाम? नागपुर निवासी हैं सभी आरोपी

62 गौ हत्यारों पर 10-10 हजार का इनाम? नागपुर निवासी हैं सभी आरोपी   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *