Breaking News

नागपूर के कोलार कन्हान नदी तटवर्ती बीनाघाट, पाटनसावंगी और वारेगांव परिसर में बेखौफ चल रहा है अवैध शराब अड्डा।

नागपूर के कोलार कन्हान नदी तटवर्ती बीनाघाट, पाटनसावंगी और वारेगांव परिसर में बेखौफ चल रहा है अवैध शराब अड्डा।

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कोराडी। नागपुर जिले के पुलिस थाना पाटनसावंगी और खापरखेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारेगांव परिसर में चोरी छिपे अवैध शराब के अड्डे बेखौफ चल रहे हैं? इस संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित दारू उत्पादन शुल्क आबकारी विभाग मौन साधे हुए है? नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मानना है कि यह काम पुलिस विभाग का नहीं है? इसके अलावा शिकायत मिले बिना पुलिस शराब माफियाओं से पंगा नहीं लेना चाहती? आखिर पुलिस कर्मचारी भी बाल बच्चेदार होते हैं?

बताया जाता है कि कोराडी तीर्थ क्षेत्र में नवरात्रि मेला के समय यहां चोरी छिपे नकली मौहा शराब आसानी से उपलब्ध होती है? बताते हैं कि सावनेर और खापरखेडा पुलिस थाना के तत्कालीन वरिष्ठ थानेदार रामलखन यादव और तत्कालीन थानेदार राजेन्द्र तिवारी ने कोलार- कन्हान नदी तट ,खापा पाटन,बाभुलखेडा,चिचोली, बीनाघाट और बारेगांव के अवैध शराब अड्डा की जांच-पड़ताल और धरपकड कार्रवाई की थी?

बताते हैं कि लौणखैरी गांव की मजदूर बस्ति में अवैध मौहा शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है? उसी प्रकार सिंचाई विभाग के नहर समीप गुमथी और गुमथला परिसर मे चोरी छिपे अवैध मौहा शराब पकडा जा सकता है? सबसे अधिक अवैध रूप से मौहा शराब का कारोबार पाटनसावंगी और बारेगांव तथा बीना डोरली घाट पर बेखौफ चलता रहता है?

 

अवैध नकली शराब से जानमाल को खतरा

 

उत्पादन शुल्क निरीक्षण और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो मिलावटी शराब से जानमाल को खतरा हो सकता है। खापरखेडा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रदीप विंझवे ने अवैध शराब धरपकड के दौरान आरोपियों से उगलवाया था? शराब कारोबारियों ने अपने बयान में बताया था तेज और अधिक नशाली शराब बनाने के लिए मडके मे गलाया जाने वाला 10 किलो मौहां फूल में एक- एक छटाक रुई( मदार) के फूल पत्ते,बेर और बबूल की छाल और नौसादर डालते है? एक गिलास शराब पीने से एक बम्पर शराब की नशा आती है? उसने बताया था कि कृषि फसल मे डालने वाली 1 छटाक यूरिया डालने से शराब बहुत नशादार होती है? थानेदार ने शराब कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई कर उनका अवैध शराब का धंधा चौपट करवा दिया था? बताते हैं कि तत्कालीन थानेदार की अन्यत्र तबादला होते ही उपरोक्त इलाकों मे यह अवैध शराब का कारोबार पुन: फल-फैलना शुरु हो गया है? बताते हैं कि अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने पर स्थानीय विधायकों और मंत्रियों का दबाव पुलिस पर आता है? इसीलिए पुलिस विभाग और तत्संबंधित विभाग के अधिकारी माफियाओं से पंगा नहीं लेना चाहते हैं? बताते हैं कि राजनेताओं कई लालफीताशाही के चलते कोलार तटवर्ती पाटनसावंगी, पिपला, बारेगांव, बीनाघाट, कन्हान तटवर्ती टेकाडी- कन्हान और अम्भोरा घाट परिसर में पह अवैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है?

 

लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे शराब के शौकीन कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए मौहा शराब की खपत बढ जाती है। वहीं शराब बनाने की भट्टियों को भी नष्ट कर दिया जाना चाहिए।

About विश्व भारत

Check Also

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में!

सैकडों महिलाओं का सुहाग उजाडने वाला दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्रा: सह-संपादक रिपोर्ट …

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत

जमीन जायदाद के विवाद में किसान की मौत टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   छिंदवाड़ा।09.05.2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *