शासकीय योजनाओं से अधिक व्यक्तिगत सम्बंधों के आधार पर हुये कार्य? प्रियानाथ के बयान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ जी की धर्मपत्नी कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ ने आज धनौरा में आयोजित सभा में माताओं, बहनों व बड़े बुजुर्गों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिले का नेतृत्व हमेशा उच्च शिक्षित व्यक्ति के हाथों में होना चाहिये, जिससे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होता है। शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने में उनकी ओर से सार्थक कदम उठाये जाते हैं। हमारे देश में कुल 12 एफडीडीआई है इनमें से एक अपने छिन्दवाड़ा का है। इसी प्रकार मप्र में इकलौता ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर भी हमारे यहां है और यह सबकुछ श्री कमलनाथ जी व श्री नकुलनाथ जी की वजह से सम्भव हो पाया है। प्रियानाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि शासकीय योजनाओं से अधिक श्री नकुल-कमलनाथ के द्वारा व्यक्तिगत सम्बंधों के आधार पर निरंतर जिलेवासियों की मदद की जा रही है। फिर चाहे बात बच्चों की फीस माफी की हो, उच्च शिक्षा दिलाने के लिये जरूरतमंद बच्चों की मदद या फिर इलाज की बात हो।
सभा में उपस्थित एक मातृशक्ति इस दौरान कहा कि उनके परिवार के सदस्य का इलाज श्री नकुल-कमलनाथ के द्वारा कराया गया। श्रीमती नाथ ने आगे कहा कि नकुल-कमलनाथ जी लगातार जिले के युवाओं को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं, जबकि वर्तमान सरकारें तो युवाओं को बेरोजगार बना रही है। ऐसी सरकार और झूठ बोलने वालों को जवाब देने का समय आ चुका है और इसकी तारीख भी तय हो चुकी है। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर आप पुन: नकुलनाथ जी को विजयी बनायें ताकि हमारे जिले का विकास लगातार जारी रहे।
आज का दौरा कार्यक्रमदिनांक 11 अप्रैल को पूर्व सीएम कमलनाथ का प्रात: 10 बजे धनौरा एवं प्रात: 11 बजे पिपरिया राजगुरू आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका दोपहर 12 बजे शिकारपुर आगमन होगा जिसके पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जबकि सांसद नकुलनाथ एवं गगांप्रसाद तिवारी प्रात:10.30 बजे ग्राम चटवा (नन्दनवाड़ी) पांढुर्ना एवं प्रात: 11.45 बजे टेमनीखुर्द (मोहखेड़) में आयोजित जनसभाओं में सम्मिलित होंगे, तत्पश्चात उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांसद श्री नाथ एवं श्री तिवारी का दोपहर 3 बजे बिजाबिहारी कट्टा (दमुआ) एवं दोपहर 4 बजे आकिया आगमन होगा, जहां वे आयोजित जनसभाओं में सम्मिलित होंगे, तत्पश्चात उनका शिकारपुर आगमन होगा और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।