ड्यूटी पर अनुपस्थित डॉक्टर पर कठोर कार्रवाई की मांग
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिंदवाड़ा।25 अप्रैल को ग्राम छाता कला थाना तहसील हर्रई जिला छिंदवाड़ा की 15 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 5बिंदुओं में 27 अप्रैल को अमरवाड़ा मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी महोदय अमरवाड़ा के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय उच्च न्यायालय दिल्ली और माननीय राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सोपा..
1. यह कि उक्त घटना से पीड़ित परिवार को तत्काल एक करोड रुपए की क्षतिपूर्ति एवं मुआवजा राशि प्रदान किया जावे।
2. यह कि उपरोक्त घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जाए एवं आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया जावे।
3. यह कि उक्त घटना में जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा की गई लापरवाही जिससे कि लहु लोहान बालिका लगभग 5 घंटे इलाज के लिए तड़पती रही है घटना दिनांक को ड्यूटी पर अनुपस्थित डॉक्टर पर कठोर कार्रवाई की जावे।
4. यह कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा से जमानत दिलाए जाने हेतु कोई भी अधिवक्ता उपस्थित ना हो सके ऐसा आदेश दिया जावे।
5. आरोपी की संपत्ति को नष्ट करते हुए उसके घर पर बुलडोजर कार्यवाही की जावे। उक्त मांगों को अगर शासन प्रशासन पूरी नहीं करती है तो पीड़ित परिवार के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।आज इस ज्ञापन में मुख्य रूप से पीड़िता के पिता एवम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाअध्यक्ष देवरावेन भलावी, जिला उपाध्यक्ष संदीप इनवाती, अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिरसाम(जनपद सदस्य) ब्लॉक उपाध्यक्ष छेदामिलाल भलावी, विधानसभा प्रभारी दीपक चौधरी, हर्ररई ब्लॉक अध्यक्ष सुमरलाल काकोडिया(जनपद सदस्य), दहीलाल भलावी, अशोक उईके अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे।