Breaking News

बॉलीवुड सितारों ने एक बार नहीं, बल्कि 3-4 बार रचाई शादी

बॉलीवुड सितारों ने एक बार नहीं, बल्कि 3-4 बार रचाई शादी

एक उम्दा एक्टर और उससे भी बेहतरीन गायक किशोर कुमार ने 4 शादियां की थीं. उन्होंने 1950 में रुमा गुहा से शादी की थी. फिर उन्होंने दूसरी शादी 1960 में मधुबाला से की. हालांकि, नौ साल बाद मधुबाला का देहांत हो गया. बाद में उन्होंने एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी रचाई. ये शादी दो साल से ज़्यादा नहीं चली और 1980 में किशोर कुमार चौथी बार अभिनेत्री लीना चंदावरकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

 

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की विद्या बालन से तीसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त थीं, जबकि उन्होंने दूसरी शादी एक टेलीविज़न प्रोड्यूसर से की थी, लेकिन 2011 में दोनों का तलाक हो गया था.

 

बॉलीवुड के खलनायक, संजय दत्त ने भी तीन शादियां की हैं. 2008 में मान्यता दत्त से शादी से पहले उनकी दो पत्नियां और रह चुकी हैं. संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं, जिनका ब्रेन ट्यूमर के कारण 1996 में निधन हो गया था. 1998 में, उन्होंने एक मॉडल रिया पिल्लई से शादी की, जिनसे उन्होंने 2005 में तलाक ले लिया था.

 

मॉडल-अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने पहली बार 2008 में टेलीविजन अभिनेत्री श्रद्धा निगम से शादी की, जिनसे उन्होंने शादी के 10 महीने के भीतर ही तलाक ले लिया. जिसके बाद उन्होंने सह-कलाकार जेनिफर विंगेट 2012 में शादी की. इस बार भी उनकी शादी ज़्यादा समय नहीं टिकी और महज़ दो साल में ही उनका तलाक हो गया. आख़िरकार, करण ने 2016 में विपाशा बसु से शादी की और आज वो उनके साथ एक ख़ुशहाल ज़िंदगी बिता रहे हैं.

 

एक्टर कमल हासन ने 1978 में शास्त्रीय गायिका वाणी गणपति से पहली बार शादी की थी. हालांकि, 10 साल तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. बाद में उन्होंने अभिनेत्री सारिका से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे थे- श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. हालांकि, ये शादी भी हमेशा के लिए नहीं चली और 2004 में दोनों का तलाक हो गया. सारिका के बाद कमल हासन ने अभिनेत्री गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप शुरू हुआ. कहा जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर कभी इसका एलान नहीं हुआ और 2016 में दोनों अलग हो गए

About विश्व भारत

Check Also

मल्लिका शेरावतच्या बेडरूममध्ये रात्री 12 वाजता घुसला अभिनेता : वाचा

बॉलीवूडमध्ये एकेकाळी मल्टीस्टारर विनोदी चित्रपटांचा ट्रेंड होता. अभिनेत्री मल्लिका शेरावतने अशा बऱ्याच मल्टीस्टारर कॉमेडी चित्रपटांत …

अभिनेत्री आलिया भट्टने सहा तास का रोखली लघवी? वाचा

अभिनेत्री आलिया भट्टचा नवीन चित्रपट ‘जिगरा’ लवकरच प्रेक्षकांच्या भेटीला येत आहे आणि या चित्रपटाचे सध्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *