शराबी PI ने जमकर किया हंगामा : हुआ निलंबित

शराबी PI ने जमकर किया हंगामा : हुआ निलंबित

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंदवाड़ा। नशा कोई भी हो खराब होता हैं। विशेषज्ञों की माने तो स्वास्थ्य के हिंसाब से एक कप शराब पीना सहद के लिए बेहतर है? परंतु अधिक शराब पी लिया तो मानव शरीर का आत्म संतुलन बिगड सकता है? राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का मानना है कि किसी भी सरकारी कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान नशापान नहीं करना चाहिए? पुलिस ने तो शराब पीकर घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। बताते हैं कि शराब का नशा एक चोरई के थाना प्रभारी को काफी महंगा पड़ गया। और अब उनकी करतूत का वीडियो सामने आने के बाद उनकी नौकरी भी खतरे में आ गई है। छिंदवाड़ा के चौरई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय भलावी के जबलपुर की एक कॉलोनी में शराब के नशे में कारों के शीशे तोड़ने का वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत आकर्ष एंक्लेव सोसाइटी में एक व्यक्ति के द्वारा 7 से 8 कारों में तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ करने वाला यह व्यक्ति खुद को थाना प्रभारी भलावी बता रहा था। इसने कॉलोनी में खड़ी सभी लग्जरी कारों के कांच तोड़ दिए और गाली गलौज करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस घटना का वीडियो सामने के आने के बाद पता चला कि यह थाना प्रभारी संजय भलावी है। जो जबलपुर के गोरा बाजार, सिविल लाइन और गोसलपुर थानों में पहले पदस्थ रह चुका है और अब छिंदवाड़ा के चौरई थाने का थाना प्रभारी है। घटना आईजी जोन जबलपुर ने आरोपी थाना प्रभारी कि उक्त हरकत की सूचना छिंदवाड़ा एसपी को दी छिंदवाड़ा एसपी ने संजय भलावी को निलंबित कर दिया है विभागीय जांच के बाद सख्त कार्यवाही का अंजाम संजय भलावी को भुगतना पड़ सकता है।

About विश्व भारत

Check Also

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई

बेरहमी से 14 वर्षीय बच्चे को उल्टा लटकाकर की पिटाई टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा

नाबालिक से दुष्कर्म : आरोपी को आजीवन जेल की सजा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *