Breaking News

लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत से BJP को कितनी मिलेगी सीटें?

लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत से BJP को कितनी मिलेगी सीटें?

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली ।दक्षिण भारत में BJP कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी? रेवंत रेड्डी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को केरल की सभी 20 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि केरल में बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहां उनका जमानत जब्त हो सकती है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से तमाम दावे हो रहे हैं. एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है. वहीं एनडीटीवी से बात करते हुए कांग्रेस नेता और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दक्षिण भारत में बीजेपी की खराब प्रदर्शन का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों में जहां 130 लोकसभा सीटें हैं वहां बीजेपी को 15 से भी कम सीटों पर जीत मिलेगी.

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु पर विशेष ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्थन जुटाने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में उन राज्यों का एक दर्जन से अधिक दौरा किया है.

केरल के अट्टिंगल में कांग्रेस के अदूर प्रकाश के लिए प्रचार करते हुए रेड्डी ने एनडीटीवी से कहा, “पूरे दक्षिण में 130 सीटें हैं… बीजेपी को मुश्किल से 12-15 सीटें मिलने वाली हैं. बाकी सीटों पर इंडिया को जीत मिलेगी. प्रकाश मौजूदा सांसद हैं; उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के ए संपत से सीट जीती थी. बताते चलें कि केरल की अधिकतर सीटों पर कांग्रेस और सीपीआईएम में मुकाबला है. केरल में बीजेपी की स्थिती अच्छी नहीं रही है. पिछले दो विधानसभा चुनावों में लगभग 180 क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के बावजूद केवल एक विधानसभा सीट जीतने में सफल रही है.

 

रेड्डी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को केरल की सभी 20 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि केरल में बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहां उनका जमानत जब्त हो जाएगा.

तेलंगाना में कांग्रेस को 14 सीटों पर मिलेगी जीत: रेड्डी

2019 के चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राज्य में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी का प्रदर्शन केरल में अच्छा नहीं रहा था. बताते चलें कि केरल में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं हो पाया है. वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच सभी सीटों पर मुकाबला हो रहा है. तेलंगाना को लेकर रेड्डी ने कहा कि इंडिया गठबंधन राज्य की 17 सीटों में से 14 सीटों पर जीत हासिल करेगा. कांग्रेस ने पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बीआरएस और भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए राज्य की 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं थी.

 

इस चुनाव में 400 सीटों के अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश के तहत भाजपा ने ‘मिशन दक्षिण’ की घोषणा की है. पार्टी को दक्षिणी राज्यों से मजबूत प्रदर्शन की जरूरत है, जिसमें कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी शामिल है. पिछले चुनाव में पार्टी पुडुचेरी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में हार गई थी।. उसे तेलंगाना में केवल चार सीटें मिलीं थी.एकमात्र बड़ा स्कोर कर्नाटक था, जहां उसे 28 में से 25 सीटें मिलीं थी.

बीजेपी के ‘अबकी बार, 400 पार’ नारे पर उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल वैसा ही प्रचार है जैसा केसीआर ने (2023 के चुनाव में) किया था. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें 100 सीटें मिलेंगी लेकिन उन्हें 39 सीटें मिलीं. यह काफी हद तक वैसा ही है जैसा कि केसीआर ने किया था. बीजेपी अब लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी भाजपा को सफलता मिलने वाली नहीं है।

About विश्व भारत

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुळे कामठी-मौदातून लढणार : ‘विश्व भारत’ची बातमी ठरली खरी

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीची घोषणा होताच कोण कोठून लढणार याचे आराखडे बांधणे सुरू केले आहेत. अशातच …

माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डीची भाजपमधून का झाली हकालपट्टी?आशिष जैस्वालला विरोध

जाहीरपणे कोणी महायुतीच्या विरोधात पक्षाच्या पदाधिकारी व कार्यकर्त्याकडून वक्तव्य किंवा बंड पुकारले जात असेल अशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *