बॉलीवुड के इन मशहूर स्टार्स के घर हो चुकी है चोरी, किसी के यहां से 11 AC तो किसी के यहां से चुरे 84 लाख!
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के घर में भी चोरी हो चुकी है. ये घटना साल 2010 की है, जब हेमा मालिनी के गोरेगांव वाल बंगले (गोकुलधाम) से चोरों ने क़रीब 84 लाख की चोरी को अंजाम दिया था. जब चोरी हुई तब हेमा मालिनी नागपुर गई हुईं थीं.
2014 में जब एक्टर सैफ़ अली ख़ान के मुंबई ऑफ़िस से उनके ही दो कर्माचारियों ने 11 Split Air Conditioners की चोरी को अंजाम दिया. लेकिन, बाद में ये चोर पकड़ लिए गए थे.
ये घटना 2012 की जब चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर ने डिनो मोरिया के बैंड्रा वाले घर से क़रीब 12 लाख की क़ीमत के सामान की चोरी कर ली थी. ये चोरी सुबह तड़की की गई, जब एक्टर और उनका परिवार सो रहा था. चोरी किए गए सामान में रोलेक्स की घड़ी और दो आईफ़ोन और अन्य सामान थे. हालांकि, पुलिस ने चोर को पकड़ लिया था.
जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी चोरी की घटना का शिकार हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, उनके जुहू वाले घर से क़ीमती म्यूज़िक सिस्टम और आईपॉड चोरी हो गया था. ये घटना 2013 की है.
फ़िल्म ‘जन्नत’ की एक्ट्रेस के घर में भी चोरी हो चुकी है. ये घटना 2015 की है जब सोनल चौहान के ग्रेटर नोएडा वाले घर से क़रीब 40 लाख की चोरी कर ली गई थी. इसमें कैश और जूलरी और एक्ट्रेस का Miss World Tourism crown भी शामिल था.
पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड एक्टर्स सुष्मिता सेन भी चोरी का शिकार हो चुकी हैं. ये घटना साल 2012 की है जब एथेंस एयरपोर्ट पर उनका लगेज़, फ़ोन, आई-पैड, क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट तक चोरी कर लिया गया था.
एक्ट्रेस भाग्यश्री भी चोरी की घटना का शिकार हो चुकी हैं. उनके फ़्लैट से क़रीब 25 लाख की चोरी कर ली गई थी. ऐसा माना गया था कि ये पूरी चोरी की वारदात प्री-प्लैंड थी.
एक्ट्रेस काजोल के जुहू वाले बंगले से 5 लाख की क़ीमत के 14 बैंगल चुरा लिए गए थे. ये चोरी उनके ही दो नौकरों ने की थी. हालांकि, 14 में से चार बैंगल वापस मिल गए थे. ये घटना साल 2013 की है.