60 और 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अनोखे अंदाज से दिल लूटने वाली एक्ट्रेस ‘तनुजा समर्थ’। उन्होंने साल 1960 में फिल्म ‘छाबिली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।तनुजा अपने फिल्म के मेल एक्टर्स के साथ जमकर व्हिस्की पीतीं और खूब महफिल जमाती थी। तनुजा काफी जहीन और ओपन मिजाज की थीं, लेकिन उनके इसी स्वभाव को कई बार लोग गलत अंदाज में ले लिया करते थे। ऐसे ही जब एक बार वो धर्मेंद के साथ व्हिस्की पी रही थी, तब धर्मेंद्र को ज्यादा चढ़ गई थी। धर्मेंद्र उस वक्त शादीशुदा थे और तनुजा उनकी पत्नी को अच्छी तरह जानती थी। धर्मेंद्र नशे में धुत तनुजा के साथ फ्लर्टिंग करने लगे, जिसके कारण तनुजा ने उनके थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद धर्मेंद्र ने तनुजा से राखी बंधवा ली और उनके भाई बन गए। इसके बाद वो दोनो काफी अच्छे दोस्त बन गए और उनकी दोस्ती सालों तक चलती रही।
तनुजा ने 1960 में शुरू किया करियर में 168 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनकी बोल्डनेस ने उनके करियर की चमकती नैया भी धीमी कर दी, तनुजा के बोल्ड अंदाज के कारण कई लोग उनसे जलने लगे और उन्हें कभी भी बड़ी हीरोइन का खिताब नहीं मिल पाया।