NCP लीडर शरद पवार ने अजित पवार को सियासी संदेश देकर चेताया है?
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई ।धुरंधर राजनैतिक खिलाडी NCP चीप और पूर्व मुख्य मंत्री शरदचंद्र पवार ने बारामती के दौरे पर पीएम मोदी और भतीजे अजित पवार दोनों पर मुह जवानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने वहां की जनता का भी आभार जताया है।
शरद पवार ने अजित पवार को दिया सियासी संदेश देकर चेताया है?
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शरद पवार का बारामती दौरा बढ़ गया है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है. कुछ दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि अगर बारामती के विकास के लिए समय मिला तो वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने में संकोच नहीं करेंगे.
एबीपी माझा के मुताबिक इसके बाद वडगांव निंबालकर गांव का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग पिछले 57 वर्षों से मेरा समर्थन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने हमारा साथ दिया. पवार ने यह भी कहा कि आप सभी ने पिछले 57 साल से मेरा साथ दिया है. साथ ही बिना नाम लिए अजित पवार को चेताया है कि इस बार विधान सभा चुनाव में ध्यान देना पड़ेगा
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि ”काटेवाड़ीकर हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. यह चुनाव आसान नहीं था, पहले मैं चुनाव में ज्यादा नहीं आता था. एक-दो बार मैं आपको चुनाव सौंपकर पूरे महाराष्ट्र में आता-जाता रहा हूं. हालांकि इस बार के चुनाव में ज्यादा ध्यान देना पड़ा. लेकिन, मुझे यकीन था कि यहां के लोग मेरे पीछे हैं.”
पीएम मोदी को काटेवाड़ीकर का चमत्कार पता है।
शरद पवार ने कहा कि हम देश में कहीं भी जाएं, लोग पूछते हैं कि बारामती में क्या होगा? मेरे मन ने मुझसे कहा था कि बारामतीकर मेरा साथ नहीं छोड़ेंगे, यह सच हो गया. जहां लोग कह रहे थे कि वोट नहीं पड़ेंगे, उन बूथों पर अच्छे वोट पड़े. मोदी यहां आए और एकमात्र विषय थे शरद पवार. क्या यह साधारण बात है कि देश का प्रधानमंत्री मेरा नाम लेते हैं? शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें काटेवाड़ीकर का चमत्कार पता है.
पूर्व रक्षा मंत्री शरदचंद्र पवार ने कहा है कि आप लोगों के कारण ही लोकतंत्र बचा है।
एनसीपी-एसपी चीफ ने कहा कि ”कहा जा रहा है कि कुछ जगहों पर पैसे बांटे गए हैं, ये सच है या झूठ ये पता नहीं. लेकिन, हमें अतीत को मिटाना नहीं है, हमें काम करते रहना है. देश में लोकतंत्र है, लेकिन यहां तानाशाही लाने की कोशिश की गई. लेकिन, आप लोगों की वजह से हमारा लोकतंत्र बचा रहा है।.’