हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज से सटे जयनगर नंबर तीन में 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन जो की बेहद नीचे से गुजर रही लाइन थी। लाइन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है हाथी भोजन पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी की ओर आ रहे हैं। अचानक खेत के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लाइन को ऊंचा करने के लिए ऊर्जा निगम से कई बार कह चुके हैं।
जांच में जुटे वन अधिकारी
सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वन अधिकारियों के अनुसार नर हाथी की उम्र आठ से 10 साल बताई जा रही है। वन कर्मियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टंम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से वन अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।