Breaking News

सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा

सहस्त्रार्जुन मंदिर में विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंंदवाडा।भगवान श्री श्री महेश्वर सहस्त्रार्जुन मंदिर की प्रतिकृति झांकी में छिंदवाड़ा के महाराजा सोभायमान होंगे।

श्री छिंदवाड़ा के महाराजा के लिए तैयार हो रही महेश्वेर के सहस्त्रार्जुन मंदिर की प्रतिकृति झांकी मे विराजमान होंगे।

छिंदवाड़ा गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा के प्रबंधकार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य संदीप अग्निहोत्री गणराज संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजाधिराज दक्षिणमुखी, सिद्धेश्वर भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा का 10 दिवसीय महोत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर तक समिति द्वारा बहुत ही भव्य और आकर्षक तरीके से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है राजाधिराज दक्षिणमुखी सिद्धेश्वर भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा की दिव्य मूर्ति का नगर आगमन 4 सितंबर को षष्ठीमाता मंदिर से बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजे के साथ पंडाल प्रवेश होगा, आयोजन को दिव्य भव्य बनाने सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे है । आगे जानकारी में छिंदवाड़ा के महाराजा के संस्थापक सदस्य अमित राय एवम इमरत चक्रवर्ती ने बताया कि इस वर्ष राजाधिराज दक्षिणमुखी सिद्धेश्वर भगवान श्री गणेश के भव्य पंडाल को मध्य प्रदेश में नर्मदा तट के किनारे स्थित होलकर राजघराने की राजधानी महेश्वर में स्थापित प्रथम विश्व विजेता कलार समाज के आराध्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के भव्य मंदिर की झांकी की प्रतिलिपि झांकी में महाराजा की स्थापना होगी आयोजन समिति द्वारा विशेष तौर पर संपूर्ण पंडाल को महेश्वर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है वीरांगना अहिल्याबाई होलकर द्वारा महेश्वर में निर्माण किए गए भव्य होलकर द्वार की प्रतिलिपि को महाराजा के मुख्य गेट में स्थापित किया जाएगा ।राजाधिराज भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ ही राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की भी पूर्ण विधि विधान से मूर्ति का पूजन अर्चन का कार्य किया जाएगा इस भव्य पंडाल के निर्माण के लिए आयोजन समिति विगत दो महापूर्व से प्रयास कर रही है प्रथम दिवस से ही महाराजा के दर्शन प्राप्त होंगे। इस भव्यता दिव्यता के दर्शन करने हजारों नर नारियों का आगमन होने से छिंदवाड़ा मे नयनाभिराम माहौल रहने वाला है।

About विश्व भारत

Check Also

कडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मथुरा मे योगीराज कृष्णचंद्र के अद्भुत दर्शन

कडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मथुरा मे योगीराज कृष्णचंद्र के अद्भुत दर्शन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का अर्थ और धार्मिक महत्व

भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का अर्थ और धार्मिक महत्व टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *